AB News

Noida Gurugram Mall Bomb Threat : नोएडा और गुरुग्राम के मॉल को बम से उड़ाने की मिली धमकी, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप, आनन फानन में खली करवाया गया मॉल

Noida Gurugram Mall Bomb Threat

शनिवार यानी की 17 अगस्त की दोपहर गुरुग्राम के एंबिएंस मॉल और नोएडा के डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया को बम से उड़ाने की धमकी से भरा एक ईमेल मिलने के बाद से हड़कंप मच गया है। जिसके बाद आनन-फानन में मॉल को खाली कराया गया और वहां मौजूद सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। बम की धमकी की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड टीम और दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची।

read more – MP Madarsa : मध्यप्रदेश सरकार का बड़ा फरमान, गैर-मुस्लिम बच्चों को उनकी पेरेंट्स की अनुमति के बिना धार्मिक शिक्षा देने मदरसे की मान्यता रद्द

पुलिस और बम निरोधक दस्ता मॉल में तैनात है और मॉल की तलाशी ली जा रही है। हालांकि, अब तक किसी भी मॉल में बम मिलने की बात सामने नहीं आई है। कहा जा रहा है कि नोएडा में मॉक ड्रिल चल रही थी। इसी वजह से मॉल को खाली कराया गया। वहीं, गुरुग्राम के मॉल में भी कोई बम नहीं मिला है।

Noida Gurugram Mall Bomb Threat

धमकी से भरा ईमेल पढ़ते ही तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। बम और डॉग स्कवाड के साथ कमांडो अंदर गए और पूरा मॉल खाली कराया। बैरिकेडिंग करके एरिया को सील कर दिया गया। मॉल को सील करके कोना-कोना खंगाला।

मामले का पता चलते ही पुलिस विभाग के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंची। धमकी भरा ऐसा ही एक ईमेल गुरुग्राम के एंबियंस मॉल प्रबंधन को भी मिला है। उस मॉल को भी खाली कराकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन अभी तक की जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।

read more – Fluorine gas leaks : लखनऊ एयरपोर्ट पर फ्लोरीन गैस लीक से मचा हड़कंप, 2 बेहोश, खाली करवाया गया अमोसी एयरपोर्ट

 

Exit mobile version