AB News

No Electricity : श्रावस्ती के पिपरा गांव में 10 दिनों से बिजली…! गुल भीषण गर्मी में ग्रामीण बेहाल…ट्रांसफार्मर बदलने के नाम पर घूसखोरी का आरोप…VIDEO

No Electricity: There has been no electricity in Pipra village of Shravasti for 10 days...! Villagers are suffering in the scorching heat... Allegations of bribery in the name of changing the transformer

No Electricity

श्रावस्ती, 01 सितंबर। No Electricity : उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले के पिपरा गांव के लोग पिछले 10 दिनों से अंधेरे में जीने को मजबूर हैं। गांव में बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप है और भीषण गर्मी के बीच ग्रामीणों का जनजीवन बुरी तरह अस्त-व्यस्त हो चुका है। ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर घोर लापरवाही और कर्मचारियों पर घूस मांगने के गंभीर आरोप लगाए हैं।

ट्रांसफार्मर खराब, लेकिन रिश्वत के बिना नहीं हो रही बहाली

स्थानीय लोगों के मुताबिक, गांव का ट्रांसफार्मर 10 दिन पहले खराब हो गया था, लेकिन अब तक नया ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग के कुछ कर्मचारी ट्रांसफार्मर बदलने के एवज में अवैध रूप से पैसे मांग रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा, “हमें कहा गया कि अगर ट्रांसफार्मर बदलवाना है तो पैसे दो, वरना काम नहीं होगा। बेचारा पैसा कहाँ से लाएगा?”

गर्मी, अंधेरा और परेशानी 

बिजली न होने से गांव के बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है, वहीं बुजुर्गों और मरीजों को भी गर्मी के कारण भारी परेशानी हो रही है। मोबाइल चार्ज तक नहीं हो पा रहे, पानी की आपूर्ति भी प्रभावित है।

ग्रामीणों की प्रशासन से मांग

पिपरा गांव के ग्रामीणों ने मांग की है कि, बिजली आपूर्ति तत्काल बहाल की जाए। ट्रांसफार्मर जल्द से जल्द बदला जाए। रिश्वत मांगने वाले बिजली विभाग के कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाए।

प्रशासन अब तक मौन

ग्रामीणों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। अब लोग मजबूर होकर जिला प्रशासन और शासन से सीधी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Exit mobile version