AB News

NIA Raid : पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश और चंडीगढ़ में 30 ठिकानों पर NIA की रेड, आतंकवादी-गैंगस्टर कनेक्शन की जांच

NIA Raid

हरियाणा-पंजाब और चंडीगढ़ समेत कई राज्यों में मंगलवार सुबह NIA ने रेड की है। आतंकवादी-गैंगस्टर कनेक्शन की जांच के लिए नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) अधिकारी पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश समेत चंडीगढ़ में 30 ठिकानों पर जांच कर रहे हैं। शुरुआती में मिली सूचना के अनुसार, पंजाब के मोगा और फरीदकोट में भी NIA की टीमें जाँच करने पहुंची हैं। सुबह तकरीबन 5-6 बजे टीमें स्थानीय पुलिस के साथ पहुंच गईं।

READ MORE – CG BREAKING : छत्तीसगढ़ के कई TI भेजे गए नक्सल प्रभावित क्षेत्र, आदेश जारी, देखिये किनको कहा किया गया अटैच

फरीदकोट के कोटकपूरा में नरेश कुमार उर्फ गोल्डी के घर पर NIA की टीम पहुंची हैं। NIA ने गोल्डी के एक रिश्तेदार से मिले कागजात के आधार पर रेड की है। मोगा के बिलासपुर गांव में टीम तकरीबन 22 साल के नौजवान रविंदर सिंह से पूछताछ कर रही है।

NIA Raid

जांच एजेंसी को पता चला था कि विदेशी आतंकवादी संगठन देश के उत्तरी राज्यों में हत्याओं और हिंसक घटनाओं को अंजाम देने के लिए नेताओं और संगठित आपराधिक गिरोहों के सदस्यों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। तब NIA ने 20 सितंबर 2022 को खुद ही मामला दर्ज किया था।

जांच में यह भी सामने आया था कि आतंकी-गैंगस्टर-ड्रग तस्कर नेटवर्क बंदूक चलाने वालों, अवैध हथियार और गोला-बारूद बनाने वालों के जरिये सीमा पार आतंकवादी हार्डवेयर, जैसे हथियार, गोला-बारूद विस्फोटक, IED आदि की तस्करी में लगे हुए थे। इसको लेकर NIA पहले ही 19 सदस्य, 2 हथियार सप्लायर और नेटवर्क से जुड़े एक बड़े फाइनेंसर को गिरफ्तार कर चुकी है।

NIA Raid

आपको बता दें कि एजेंसी ने 6 जनवरी को देश में आतंकवादी-गैंगस्टर-ड्रग तस्कर गठजोड़ को ध्वस्त करने के लिए बड़ा कदम उठाया और खूंखार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के संगठित आतंकी-अपराध सिंडिकेट के सदस्यों के चार संपत्तियों को जब्त भी कर लिया। गैरकानूनी गतिविधियां अधिनियम, 1967 के प्रावधानों के तहत हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) टीमों द्वारा समन्वित छापेमारी में संपत्तियों को कुर्क किया गया।

READ MORE – BREAKING: हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर देंगे इस्तीफा, एक दिन पहले पीएम मोदी ने की थी तारिफ, फिर कैसे बदला मन!

Exit mobile version