spot_img
Thursday, August 14, 2025

Announcement of New Team : भाजपा की नई टीम का ऐलान…यहां देखिए पूरी List

रायपुर, 13 अगस्त। Announcement of New Team : भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव की नई टीम का ऐलान हो गया है। नई टीम...

Latest Posts

NIA Raid In Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में फिर से NIA की एंट्री, कांकेर में 6 जगहों छापा, आपत्तिजनक दस्तावेजों के साथ 2 गिरफ्तार

NIA Raid In Chhattisgarh

कांकेर। एक बार फिर से छत्तीसगढ़ में NIA ने दबिश दी है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA ने शुक्रवार को आधी रात में प्रदेश के कई ठिकानों पर अपनी छापेमारी की है। एनआईए की टीम ने इस बार नक्‍सल प्रभावित कांकेर जिला के सुदूर क्षेत्रों में स्थित आधा दर्जन गांवों में दबिश दी है।

READ MORE – LADAKH TANK ACCIDENT : लद्दाख में LAC के पास सेना के टैंक का अभ्यास के दौरान हुआ बड़ा हादसा, नदी पार करते समय 5 जवान बहे में नदी

इस दौरान एनआईए ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए आरोपियों के पास से कई आपत्तिजनक दस्तावेज, मोबाइल फोन, एक प्रिंटर और 39,100 रुपये कैश जब्त किया गया है। NIA की टीम ने आधा दर्जन स्थानों पर दबिश देकर गहन तलाशी ली। यह पूरा मामला नक्सल मामले से जुड़ा है।

सूत्रों के मुताबिक, एनआईए ने शुक्रवार की रात को माओवादियों की गिरफ्तारी और हथियार बरामदगी मामले में छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में कई स्थानों पर तलाशी ली।

आपको बता दें कि, एनआईए बीजेपी नेता रतन दुबे की हत्‍या के मामले की जांच कर रही है। इसी मामले में एनआईए ने दो दिन पहले भी बस्‍तर संभाग के कई ठिकानों पर अपनी छापेमारी की थी।

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 4 नवंबर 2023 को नारायणपुर जिले के कौशलनार क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर रहे भाजपा नेता रतन दुबे की दिनदहाड़े बाजार में कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी गई थी।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.