AB News

New Delhi Railway Station : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए 300 रेलगाड़ियों को किया जाएगा शिफ्ट……

New Delhi Railway Station

नई दिल्ली। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से वर्ष 2023 के बजट में घोषणा की गई थी। पिछले साल फरवरी में निर्माण कार्य शुरू किया जाना था। लेकिन अभी तक इसका टेंडर फाइनल नहीं हो सका है। इसकी बड़ी वजह यहां से चलने वाली 300 से ज्यादा रेलगाड़ियां हैं। स्टेशन का पुनर्विकास करने से पहले रेलगाड़ियों को दूसरे स्टेशनों पर स्थानांतरित करने की योजना बनाई जा रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक रेलवे का कहना है कि चुनाव के बाद टेंडर में तेजी होनी है। अगले 6 माह के भीतर यहां पर निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना बताई जा रही है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रोजाना लगभग 300 गाड़ियों से छह लाख यात्री सफर करते हैं।

New Delhi Railway Station

अभी इन रेलगाड़ियों के परिचालन को बाधित करने से लाखों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसे ध्यान में रखते हुए इन रेलगाड़ियों को आनंद विहार, निजामुद्दीन, शाहदरा, दिल्ली कैंट, सराय रोहिल्ला और गाजियाबाद शिफ्ट करने की योजना पर काम किया जा रहा है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी सांझा करते हुए बताया कि नई दिल्ली स्टेशन को पुनर्विकास होने में लगभग चार वर्ष का समय लग सकता है। वर्ष 2024 के अंत में यहां पर निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना है। वहीं, वर्ष 2028 के अंत या 2029 की शुरुआत में यह विश्वस्तरीय स्टेशन बनकर तैयार हो जाएगा।

कहां की ट्रेन कहां से मिलेगी

पूर्व दिशा की तरफ जाने वाली गाड़ियों को आनंद विहार से चला सकते हैं

● पंजाब, हरियाणा जाने वाली गाड़ियों को सराय रोहिल्ला शिफ्ट किया जा सकता है

● राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र की तरफ चलने वाली गाड़ियों को दिल्ली कैंट और निजामुद्दीन से चलाया जा सकता है

● कुछ रेलगाड़ियों को गाजियाबाद से भी चलाने पर विचार किया जा रहा है

 

Exit mobile version