NEET UG Counselling Postponed
नई दिल्ली। आज यानी शनिवार से शुरू होने वाली नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट-अंडरग्रेजुएट काउंसलिंग (NEET-UG) को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने स्थगित कर दिया है। शिक्षा मंत्रालय जल्द ही नई तारीखों का ऐलान करेगा। गौरतलब है कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में आठ जुलाई को सुनवाई होगी।
READ MORE – NEET PG 2024 EXAM : अगस्त में होंगे NEET PG के एग्जाम, विवादों के कारण पिछले महीने हुई थी स्थगित
गौरतलब है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET (UG) 2024 का नया रिजल्ट जारी किया था। कुल 813 छात्रों ने 23 जून को दोबारा परीक्षा दी थी। जिसमे कोई भी 720/720 स्कोर हासिल नहीं कर सका। इससे टॉपर्स टैली 67 से घटकर 61 रह गई थी।
NEET UG Counselling Postponed
बता दे कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) सरकारी और निजी संस्थानों में एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष और अन्य संबंधित पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए नीट-यूजी का आयोजन करती है। ग्रेस मार्क्स पर सवाल उठने के बाद मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा था। इस साल नीट यूजी पेपर में 9 लाख 96 लाख 393 पुरुष, 13 लाख 31 हजार 321 महिला और 17 ट्रांसजेंडर उम्मीदवार शामिल हुए थे।
इसके बाद मामले को गंभीरता से लिया गया और परीक्षा में धांधली करने के आरोप लगे। छात्रों का आरोप था कि परीक्षा के पहले ही पेपर लीक हो गया था। जब रिजल्ट घोषित किया गया, तो कई छात्र सड़क पर उतर आए। इसके बाद शिक्षा मंत्रालय ने इस मामले को व्यापक जांच के लिए सीबीआई को सौंपा। इसके लिए कई शहरों में विरोध प्रदर्शन भी हुए।
वही विपक्षी दलों ने इस मुद्दे को उठाया। इस संबंध में अदालतों में भी कई मामले दायर किए गए। नीट यूजी काउंसलिंग की शुरूआत 06 जुलाई, यानी आज से होनी थी लेकिन इसे अब स्थगित कर दिया गया है। काउंसलिंग की नई तिथि का एलान जल्द किया जाएगा।
READ MORE – BILASPUR NEWS : मुंगेली में जलमग्न हुआ स्कूल, बच्चों को शिक्षा विभाग के लापरवाही का भुगतना पड़ रहा खामियाजा