AB News

NEET Paper Leak Case : NEET पेपर लीक मामले में First Year की स्टूडेंट गिरफ्तार, CBI का एक्शन जारी

NEET Paper Leak Case

नीतू सिंह. रायपुर। CBI की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। रांची RIMS की छात्रा को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। नीट पेपर लीक केस से बड़ी कार्रवाई सामने आई है। आपको को बता दे की सीबीआई ने रांची के राजेन्द्र चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (RMCH) से प्रथम वर्ष की एक छात्रा को हिरासत में लिया गया है।

और उस छात्रा से इलेक्ट्रॉनिक गैजेट और सेल फोन ले लिया गया है। जानकारी के मुताबिक यह छात्र पेपर सॉल्वर गैंग से जुड़ी हो सकती है। पिछले दिनों हुई गिरफ्तारियों के आधार पर सीबीआई द्वारा कार्रवाई की जा रही है।

READ MORE – MIRZA MASOOD DEATH : नहीं रहे आकाशवाणी के वरिष्ठ उदघोषक मिर्जा मसूद, मुख्यमंत्री साय ने मसूद के निधन पर जताया शोक

NEET Paper Leak Case

नीट यूजी पेपर लीक मामले में सीबीआई की कार्रवाई लगातार जारी ।

बता यहाँ दें कि मामले में एक दिन पहले ही सीबीआई ने पटना AIIMS के 4 डॉक्टरों को गिरफ्तार किया था । ये सभी सॉल्वर गैंग में जुड़े हुए थे। सीबीआई ने तीनों डॉक्टरों का कमरा सील करके पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही छात्रा से लैपटॉप और मोबाइल फोन भी ले लिया गया है।

चार डॉक्टरों में तीन 2021 बैच और एक 2022 बैच का मेडिकल छात्रा हैं। दरअसल, नीट पेपर लीक मामले की जांच कर रही सीबीआई की टीम को यह जानकारी मिली कि रांची के रिम्स की फर्स्ट ईयर की छात्रा सॉल्वर गैंग में शामिल है। जानकारी मिलने की बाद CBI ने उस छात्रा को हिरासत में लिया और पूछताछ जारी है और अभी मास्टरमाइंड को पकड़ने की तैयारी में CBI है।

READ MORE – MURDER THREAT TO CM YOGI : मुख्यमंत्री योगी को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी युवक गिरफ्तार, फेमस होने के लिए किया काम

Exit mobile version