NEET Paper Leak
नई दिल्ली। नीट परीक्षा विवाद के दौरान केंद्र सरकार ने सुबोध कुमार सिंह को NTA (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) के डायरेक्टर जनरल (DG) के पद से हटा दिया है। उनकी जगह प्रदीप सिंह खरोला को नया डायरेक्टर नियुक्त किया गया। खरोला कर्नाटक कैडर के 1985 बैच के रिटायर्ड IAS अधिकारी हैं। NEET-UG में पेपर लीक और अनियमितताओं की जांच CBI को सौंपी गई है। इसके साथ ही UGC-NET पेपर लीक की जांच भी CBI करेंगी।
उधर, रविवार यानि की 23 जून को होने वाली NEET-PG परीक्षा स्थगित कर दी गई है। इसे NBEMS कराता है। यह एग्जाम 300 शहरों के 1000 से ज्यादा सेंटर पर होना था। एग्जाम के नई तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी।
NEET Paper Leak
शनिवार को शिक्षा मंत्रालय ने एनटीए के एग्जाम में गड़बड़ियों को रोकने और पारदर्शिता लाने के लिए सात सदस्यीय हाई लेवल कमेटी का एलान किया गया। इसरो के पूर्व चेयरमैन और आईआईटी कानपुर के पूर्व डायरेक्टर के.राधाकृष्णन इसके प्रमुख होंगे। यह कमेटी दो महीने में शिक्षा मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपेगी।
शिक्षा मंत्रालय द्वारा गठित कमेटी NTA में हर स्तर पर पदाधिकारियों की भूमिका और जिम्मेदारियों के साथ-साथ वर्तमान में NTA के शिकायतों को सुलझाने की प्रकिया का आकलन करेगी। यह जांच समिति 2 महीने के भीतर मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।
NEET Paper Leak
NTA मामले में बनाई गई हाई लेवल कमेटी में शामिल अधिकारी :
- डॉ. के. राधाकृष्णन (इसरो पूर्व अध्यक्ष और आईआईटी कानपुर के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष)
- डॉ. रणदीप गुलेरिया (एम्स दिल्ली के पूर्व निदेशक)
- प्रो. बी जे राव (केंद्रीय विश्वविद्यालय हैदराबाद के कुलपति
- प्रो. राममूर्ति के (प्रोफेसर एमेरिटस, सिविल इंजीनियरिंग विभाग,आईआईटी मद्रास)
- पंकज बंसल (सह-संस्थापक, पीपल स्ट्रॉन्ग और बोर्ड सदस्य- कर्मयोगी भारत)
- प्रो. आदित्य मित्तल (डीन स्टूडेंट अफेयर्स, आईआईटी दिल्ली)
- गोविंद जायसवाल (संयुक्त सचिव, शिक्षा मंत्रालय)
इसके साथ ही राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट-स्नातक) में भी पेपर लीक के आरोप हैं और इसे भी रद्द करने की मांग की जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पीजी परीक्षा स्थगित की गई है और जल्द ही नयी तारीख की घोषणा की जाएगी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “यह निर्णय छात्रों के सर्वोत्तम हित में और परीक्षा प्रक्रिया की पवित्रता बनाए रखने के लिए लिया गया है।” NEET-PG का आयोजन राष्ट्रीय चिकित्सा विज्ञान परीक्षा बोर्ड द्वारा किया जाता है, इस परीक्षा में 1.5 लाख से अधिक छात्र शामिल होते है।