AB News

Neck Stuck in Lift : दिल दहला देने वाला हादसा…! कपड़ों का बंडल चढ़ाते समय लिफ्ट अचानक चलने लगी…युवक की गर्दन दरवाज़े में फंस कर धड़ से अलग हो गई…तड़प-तड़प कर मौत

Neck Stuck in Lift: A heartbreaking accident! While loading a bundle of clothes, the lift suddenly began to move. The young man's neck became stuck in the door and was severed from his torso. He died in agony.

Neck Stuck in Lift

कानपुर, 08 अक्टूबर। Neck Stuck in Lift : कानपुर नौबस्ता थाना क्षेत्र के हंसपुरम इलाके में रविवार शाम एक अंडर गारमेंट फैक्ट्री में दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। फैक्ट्री में काम करने वाले 22 वर्षीय युवक पवन पासवान की लिफ्ट में गर्दन फंसने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद फैक्ट्री परिसर में अफरा-तफरी मच गई।

हादसे का पूरा घटनाक्रम

पवन पासवान मूल रूप से बाबूपुरवा के बगाही भट्टा का निवासी था और पिछले ढाई साल से आवास विकास योजना-2, हंसपुरम में स्थित आनंद अग्रवाल की अंडर गारमेंट फैक्ट्री में कार्यरत था। रविवार शाम करीब 6 बजे वह फैक्ट्री में कपड़ों की गांठें लिफ्ट के माध्यम से ऊपरी मंजिल पर भेज रहा था।

इसी दौरान अचानक लिफ्ट का दरवाजा तेज झटके के साथ बंद हो गया, जिसमें पवन की गर्दन लिफ्ट के भीतर फंस गई, जबकि शरीर बाहर रह गया। दरवाजा बंद होते ही लिफ्ट ऊपर चल पड़ी, जिससे गर्दन कटकर अलग हो गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

एक घंटे की मशक्कत के बाद निकाला गया शव

हादसे के बाद फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मचारियों ने तत्काल फैक्ट्री मालिक और पुलिस को सूचना दी। मौके पर फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम पहुंची और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया।

घटना की जानकारी मिलते ही पवन के परिजन मौके पर पहुंचे। मां रानी और बहन स्वाती बेटे की हालत देखकर बिलख पड़ीं। पवन परिवार का इकलौता बेटा था, जिसकी दर्दनाक मौत से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों ने फैक्ट्री मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

एडीसीपी साउथ योगेश कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार करा दिया गया है। परिजनों की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच जारी है। शुरुआती जांच में लिफ्ट की तकनीकी खामी या सुरक्षा मानकों की अनदेखी को हादसे की वजह माना जा रहा है।

सवालों के घेरे में फैक्ट्री की सुरक्षा व्यवस्था

इस दर्दनाक हादसे ने फैक्ट्री की सुरक्षा व्यवस्था (Neck Stuck in Lift) और मशीनों की देखरेख को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय प्रशासन और श्रम विभाग से भी मामले की जांच की मांग उठ रही है।

Exit mobile version