Naxalites Surrendered in Sukma
सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्सली क्षेत्र सुकमा में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। दरअसल, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा बलों की बढ़ती कार्रवाई और छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर माओवादी हिंसा का रास्ता छोड़कर विकास की मुख्यधारा में शामिल हो रहे हैं।
इसी कड़ी में आज सुकमा जिले में सक्रिय एक नक्सली दंपत्ति सहित 06 इनामी नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है, जिसमें दो महिला नक्सली भी शामिल है। बता दें कि इन नक्सलियों पर सरकार ने 24 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
Naxalites Surrendered in Sukma
इन सभी नक्सलियों ने आत्मसमर्पण का यह कदम “छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति” और “नियद नेल्ला नार” योजना से प्रभावित होकर उठाया है। ये सभी नक्सली जिले में घटित कई बड़ी घटनाओं में शामिल रहे है। आत्मसमर्पित नक्सलियों में से दंपति पर 10 लाख, एक महिला और एक पुरुष नक्सली पर 5-5 लाख और दो नक्सलियों पर दो-दो लाख रुपये का इनाम घोषित था।