spot_img
Saturday, October 18, 2025

Live-Puna Margam : जगदलपुर में अब तक का सबसे बड़ा नक्सली आत्मसमर्पण…! CM और Deputy CM के समक्ष किया औपचारिक समर्पण…यहां देखें

जगदलपुर, 17 अक्टूबर। Live-Puna Margam : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लंबे समय से चल रहे उग्रवाद के खिलाफ राज्य सरकार को एक...

Latest Posts

नक्सलियों ने पिछले 1 साल में 8 भाजपा नेताओं की ली जान, बैज बोले बस्तर में क्या हो रहा है? साव ने बताया नक्सिलयों की बौखलाहट

Naxalites killed 8 BJP leaders in CG in last one year

रायपुर. नक्सलियों का खूनी संघर्ष लगातार देखने को मिल रहा है, बुधवार को फिर बीजापुर नक्सलियों ने बीजेपी नेता की हत्या कर डाली, बीजेपी व्यापारी मंडल प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष कैलाश नाग को अगवा कर इस घटना को अंजाम दिया है, पिछले 5 दिनों में बीजापुर से ये दूसरी खबर है कि नक्सलियों ने बीजेपी नेता की हत्या की हो.

इसे भी पढ़े – छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के निशाने पर भाजपा के एक और नेता की कुल्हाड़ी से हत्या, 5 दिन में दूसरे नेता को मारा

5 दिन पहले जनपद सदस्य और सहकारिता समिति संयोजक तिरुपति कटला की नक्सलियों ने हत्या की थी, इस पूरी घटना पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि भाजपा के नेता कार्यकर्ता लगातार नक्सलियों के निशाने पर है, नक्सली बौखलाहट में घटनाओं को अंजाम दे रहे है, छत्तीसगढ़ सरकार नक्सल उन्मूलन के लिए प्रतिबद्ध है, भाजपा सरकार पूरी तरह असहाय हो चुकी है.

नक्सलियों ने पिछले 1 साल में 8 भाजपा नेताओं की ली जान, बैज बोले बस्तर में क्या हो रहा है? साव ने बताया नक्सिलयों की बौखलाहट

नक्सलियों ने पिछले 1 साल में 8 भाजपा नेताओं की ली जान
बता दें कि, पिछले एक साल में राज्य के नक्सल प्रभावित इलाकों में नक्सलियों द्वारा किसी बीजेपी नेता या सदस्य की यह आठवीं हत्या थी, पिछले सप्ताह बीजापुर जिले के तोयनार गांव में एक स्थानीय बीजेपी नेता, तिरूपति कटला की नक्सलियों ने उस समय हत्या कर दी थी, जब वह वहां एक शादी में शामिल होने गए थे, नवंबर 2023 में विधानसभा चुनावों से पहले, नक्सलियों ने बीजेपी की नारायणपुर जिला इकाई के उपाध्यक्ष रतन दुबे की उस समय हत्या कर दी, जब वह प्रचार कर रहे थे.

इसे भी पढ़े – शादी समारोह से लौट रहे भाजपा नेता तिरुपति कटला की नक्सली हमले से मौत, धारदार हथियार से हुआ था हमला

नक्सलियों ने पिछले 1 साल में 8 भाजपा नेताओं की ली जान, बैज बोले बस्तर में क्या हो रहा है?

20 अक्टूबर 2023 को मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के सरखेड़ा गांव में बीजेपी कार्यकर्ता बिरजू ताराम की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, पिछले साल जून में बीजापुर जिले में ही नक्सलियों ने एक स्थानीय बीजेपी नेता की हत्या कर दी थी, वहीं पिछले साल फरवरी में बस्तर संभाग में अलग-अलग घटनाओं में भगवा दल के तीन नेताओं की हत्या कर दी गई थी.

इसे भी पढ़े – छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में 4 नक्सली ढेर, पेट्रोलिंग के दौरान हुआ हमला, विस्फोटक सामग्री मिली

नक्सल उन्मूलन की तरफ छत्तीसगढ़ सरकार का कदम
नक्सलियों के बढ़ते आंतक को खत्म करने के लिए साय कैबिनेट में नक्सल उन्मूलन को लेकर बड़ा निर्णय लिया है, राज्य इन्वेस्टिगेशन एजेंसी का गठन किया जाएगा, NIA की तर्ज पर SIA का गठन होगा, NIA के साथ समन्वय बनाकर काम करेंगे, एक पुलिस अधीक्षक सहित 74 पदों का निर्माण किया जाएगा.

नक्सलियों ने पिछले 1 साल में 8 भाजपा नेताओं की ली जान, बैज बोले बस्तर में क्या हो रहा है? साव ने बताया नक्सिलयों की बौखलाहट

मंत्री केदार कश्यप ने बताया टारगेट किलिंग
बीजापुर में हुई भाजपा नेता की हत्या पर मंत्री केदार कश्यप ने कहा बहुत ही दुखद घटना है, इस घटना की पुनर्वृत्ति ना हो ये कोशिश रही, पुलिस बल निचले स्तर पर अपना पैठ जमा रहा है, नियत नेल्ला नार के माध्यम से हमारे सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है, जहां भी लगता है की कोई टारगेट किलिंग की स्थिति है और कुछ भी अगर संदिग्ध लगेगा तो उसपर पूरी जांच की जाएगी.

इसे भी पढ़े – बीजापुर कैंप पर नक्सली हमला, नक्सलियों ने दागे UBGL, मिले 6 आईईडी

छोटे कार्यकर्ताओं को क्यों टारगेट कर रहे हैं नक्सली वाले सवाल पर मंत्री कश्यप ने कहा नक्सली हमेशा कोशिश करते हैं कि ऐसे टारगेट को किया जाए जिसका प्रभाव पड़े, टारगेट कोई छोटा या बड़ा नहीं होता, शहिद सब एक बराबर होते हैं, बड़े नेताओं ने भी अपनी कुर्बानी दी है.

इसे भी पढ़े –  पुलिस और नक्सलियों के साथ मुठभेड़, तीन माओवादी मारे गए

सरकार को जवाब देना चाहिए – दीपक बैज
इधर बस्तर में लगातार हो रही हत्या की घटनाएं पर पीसीसी चीफ दीपक बैज का भी बयान सामने आया है उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में भाजपा टारगेट किलिंग का आरोप लगाती थी, आज बस्तर में क्या हो रहा हैं? सरकार को जवाब देना चाहिए

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.