spot_img
Tuesday, August 12, 2025

Horrific Road Accident : दिल दहलाने वाला सड़क हादसा…! अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक और खड़े राहगीरों को रौंदा…5 की दर्दनाक मौत…CM योगी ने व्यक्त...

श्रावस्ती, 11 अगस्त। Horrific Road Accident : उत्तर प्रदेश के हरदत्त नगर गिरंट थाना अंतर्गत हरबंशपुर चौकी क्षेत्र में सोमवार सुबह करीब 9 बजे...

Latest Posts

NAXALITES KILL TWO VILLAGERS : बीजापुर में माओवादियों का कहर, सरेंडर नक्सली सहित 2 ग्रामीणों की बेरहमी से हत्या

NAXALITES KILL TWO VILLAGERS

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के पामेड़ थाना क्षेत्र में माओवादियों ने एक बार फिर खूनी खेल खेला है। शनिवार रात सेंड्राबोर और एमपुर गांव के दो ग्रामीणों को मौत के घाट उतार दिया गया। इनमें से एक ग्रामीण पूर्व में आत्मसमर्पण कर चुके नक्सली थे। माओवादियों ने यमपुरम गांव में दबिश देकर सरेंडर नक्सली के घर धावा बोला और एक अन्य ग्रामीण के साथ उन्हें अगवा कर लिया। रात में ही दोनों की निर्मम हत्या कर दी गई।

माओवादी बौखलाहट में:

प्रदेश में लगातार चल रहे नक्सल विरोधी अभियानों और मुठभेड़ों में बड़े नक्सलियों के मारे जाने से माओवादी संगठन में हड़कंप मचा हुआ है। बौखलाहट में वे निर्दोष ग्रामीणों को निशाना बना रहे हैं।

NAXALITES KILL TWO VILLAGERS

बढ़ाई गई सुरक्षा, सर्चिंग अभियान तेज:

इस जघन्य हत्या के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पामेड़, सेंड्राबोर और एमपुर गांव के आसपास सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है। पुलिस की टीमें जंगलों में घेराबंदी कर रही हैं। एएसपी चंद्रकांत गोवर्ना ने हत्या की पुष्टि करते हुए कहा कि माओवादियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

अमित शाह के दौरे से पहले माओवादियों की नाकाम साजिश:

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। इससे ठीक पहले माओवादियों ने यह वारदात कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की कोशिश की है, लेकिन सुरक्षाबलों का कहना है कि वे माओवादियों की इस साजिश को नाकाम कर देंगे।

पिछली वारदात:

यह घटना पेद्दाकोरमा गांव की उसी तर्ज पर हुई है, जहां कुछ दिन पहले माओवादियों ने तीन ग्रामीणों की हत्या कर सनसनी फैला दी थी। बीजापुर में माओवादियों का यह ताजा हमला उनकी बौखलाहट और कायरता को दर्शाता है। एक ओर सरकार शांति और विकास की ओर बढ़ रही है, वहीं माओवादी अपने अस्तित्व को बचाने के लिए निर्दोषों का खून बहा रहे हैं।

read more – King Cast : शाहरुख खान की ‘किंग’ में हुई जयदीप अहलावत की एंट्री, खुद किया खुलासा – ‘खान साहब के कॉल को कौन मना कर सकता है’

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.