spot_img
Wednesday, October 15, 2025

Parole Extended : कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि बढ़ाई गई…! मां की तबियत खराब होने पर मिली सात दिन की राहत

रायपुर, 15 अक्टूबर।Parole Extended : चर्चित कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि चार दिन से बढ़ाकर अब सात दिन कर दी गई है। अनवर ढेबर...

Latest Posts

Naxalites Kill BJP Leader : शादी समारोह से लौट रहे भाजपा नेता तिरुपति कटला की नक्सली हमले से मौत, धारदार हथियार से हुआ था हमला

Naxalites Kill BJP Leader

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने बीजेपी नेता की हत्या कर दी। शनिवार को नक्सलियों ने बीजेपी नेता तिरुपति कटला पर जानलेवा हमला किया जिसमें वो बुरी तरह घायल हो गए। वे शादी समारोह में शामिल होने तोयनार गांव गए हुए थे। यह मामला तोयनार थाना इलाके का है।

शादी समारोह से निकलते वक्त नक्सलियों ने वारदात को अंजाम दिया। जानकारी के मुताबिक, तिरुपति कटला पर गर्दन और सीने पर कई वार किए गए। हमले के बाद नक्सली मौके से भाग निकले वहीं तिरुपति कटला को अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Naxalites Kill BJP Leader

बीजापुर में रहने वाले तिरुपति कटला अपने पैतृक गांव तोयनार में तकरीबन 20 साल से राशन की दुकान चलाते थे। बस्तर में एक साल के अंदर अब तक 9 बीजेपी नेताओं की हत्या हुई है।

इससे पहले 9 दिसंबर को नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने BJP नेता कोमल मांझी की गला रेत कर हत्या कर दी थी। सुबह मंदिर से लौटते वक्त साधारण वेशभूषा में पहुंचे नक्सलियों ने कोमल मांझी को पकड़ लिया और गला रेत दिया। नक्सलियों ने आमदई माइंस की दलाली करने का आरोप लगाया था। घटना छोटेडोंगर थाना क्षेत्र की है।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.