Naxalite Manish Yadav
झारखंड के पलामू जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में नक्सली कमांडर मनीष यादव को मार गिराया गया है। मनीष यादव पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित था और वह लंबे समय से पुलिस की गिरफ्त से दूर था। मुठभेड़ में एक अन्य नक्सली भी गिरफ्तार किया गया है, जबकि मौके से दो एक्स.95 ऑटोमेटिक राइफल बरामद हुई हैं।
पलामू डीआईजी वाईएस रमेश ने इस घटना की पुष्टि की है और बताया कि मनीष यादव अपने दस्ते के साथ महुआडांड़ थाना क्षेत्र के दौना और करमखाड़ के बीच जंगल में मौजूद था। पुलिस को सूचना मिलने के बाद टीम गठित कर नक्सलियों की घेराबंदी की गई, जिसके बाद मुठभेड़ हुई।
Naxalite Manish Yadav
यह कार्रवाई झारखंड पुलिस और सुरक्षाबलों के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है, क्योंकि इससे पहले दो दिन पहले ही झारखंड जन मुक्ति परिषद (JJMP) के प्रमुख और कुख्यात नक्सली पप्पू लोहरा को भी मुठभेड़ में मार गिराया गया था। पप्पू लोहरा पर भी 5 लाख रुपये का इनाम था और वह 60 से 70 आपराधिक मामलों में वांटिड था।
इससे पहले छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ में हुए एक बड़े ऑपरेशन में माओवादियों के प्रमुख नेता नामबाला केशव राव (बसवराज) समेत 26 नक्सली मारे गए थे। लगातार जारी इन सफलताओं से नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का हौसला बुलंद है। सुरक्षा बल अब भी इलाके में सर्च अभियान जारी रखे हुए हैं ताकि बाकी नक्सलियों को भी धर दबोचा जा सके।