Naxalite Encounter Narayanpur
नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले और नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। दरअसल मंगलवार की सुबह एक बार फिर नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई है। इस मुठभेड़ में जवानों ने 7 नक्सलियों को मार गिराया है। इनमें 2 महिला समेत 7 नक्सली कैडर के शव बरामद किए गए।
मुठभेड़ स्थल से AK 47 सहित भारी मात्रा में हथियार, गोला बारूद और विस्फोटक भी बरामद किए गए है। इलाके में सर्चिंग जारी है। मिली जानकारी के मुताबिक बस्तर आईजी ने बताया कि मुठभेड में कई नक्सलियों के घायल होने की सूचना है। सभी सुरक्षाकर्मी सुरक्षित हैं।
Naxalite Encounter Narayanpur
गौरतलब है कि इसी इलाके में देश का सबसे बड़ा नक्सली पुलिस मुठभेड़ हुआ था। जहां जवानों ने 29 नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया था। बस्तर के नारायणपुर जिले के अबुझमाड़ में नक्सल मोर्चे पर बड़ा हमला हुआ है। डीआरजी और एसटीएफ की पार्टियां अबुझमाड़ के जंगल में मौजूद है। दोनों ओर से जबरदस्त मुठभेड़ जारी है। नक्सलियों को कई जगहों पर जवानों ने घेर लिया है।