AB News

NAXALITE ATTACK IN CHHATTISGARH : तेलंगाना बॉर्डर में CRPF कैंप में नक्सलियों ने दागे रॉकेट लॉन्चर

NAXALITE ATTACK IN CHHATTISGARH

कोत्तागुड़म। छत्तीसगढ़ और तेलंगाना राज्य की सरहद पर CRPF कैंप पर नक्सलियों ने हमला किया है। मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार की रात नक्सलियों ने 3 राउंड BGL और रॉकेट लॉन्चर दागे हैं। जिसके बाद जवानों की जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली मौके से भाग निकले।

कैंप में मौजूद सारे जवान सुरक्षित हैं। यह पूरा मामला जिले के चारला मंडल का है। जानकारी के मुताबिक, तेलंगाना के भद्रादि कोत्तागुड़म के चारला मंडल के पुसुगुप्पा में CRPF का कैंप है। यह इलाका पूरी तरह से नक्सल प्रभावित है। यहां नक्सली ने जंगल की तरफ से कैंप पर रॉकेट लॉन्चर और BGL दागे।

लेकिन इसमें किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। वहीं धमाके की आवाज सुनकर कैंप के सारे जवान बैरक से बाहर आए। बताया जा रहा है कि सभी ने मोर्चा संभाला और नक्सलियों पर जवाबी कार्रवाई की। जिसके बाद नक्सली जंगल की तरफ ही भाग निकले। रात में ही जवानों को सर्च ऑपरेशन पर निकाला गया था। हालांकि,अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

Exit mobile version