Naxalite arrested in chhattisgarh
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र कांकेर जिले में हुए मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 5 नक्सलियों को मार गिराया था तो वही 24 घंटे में पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी मिली है। सूत्रों के मुताबिक सीआरजी के जवानों ने कॉम्बिग गश्त के दौरान 8 नक्सलियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
सभी गिरफ्तार नक्सली पुलिस और सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के मकसद से बीजापुर में टेकमेटला के उसूर थाना इलाके में लैंड माइंस प्लांट कर रहे थे। तभी इसी दौरान वहां पुलिस की टीम वहां मौके पर पहुंची। इससे पहले कि नक्सली मौके से भाग पाते जवानों ने सभी नक्सली को धर दबोच लिया।
नक्सलियों के पास से पुलिस ने बड़े पैमाने पर विस्फोटक पदार्थ भी बरामद किये है। फ़िलहाल सभी नक्सली को थाने लेकर उनसे पूछताछ की जा रही हैं। गौरतलब है कि, भारत के मध्य में बसे छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त बनाने का काम तेजी से चल रहा है।
read more – Snowfall in J&K : कश्मीर में भीषण बर्फ बारी से – 20 डिग्री पहुंचा तापमान, कई मार्ग बंद