spot_img
Monday, August 4, 2025

Raipur To Jabalpur Train: रायपुर से जबलपुर के बीच नई इंटरसिटी एक्सप्रेस सेवा शुरू, सीएम विष्णुदेव साय ने दिखाई हरी झंडी

रायपुर : Raipur To Jabalpur Train: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर को अब सीधे जबलपुर से जोड़ने वाली बहुप्रतीक्षित इंटरसिटी एक्सप्रेस सेवा की शुरुआत हो गई...

Latest Posts

NAXAL OPERATION IN BASTAR : बीजापुर के लाल आतंक के इनामी सदस्य सहित 13 नक्सली गिरफ्तार, विस्फोटक सामग्री बरामद…

NAXAL OPERATION IN BASTAR

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल क्षेत्र बीजापुर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से सुरक्षाबल के जवानों ने दो लाख के इनामी जगरगुंडा एरिया कमेटी सदस्य सहित तेरह नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों ने जिले के तर्रेम थाना क्षेत्र से तीन नक्सलियों को, आवापल्ली थाना क्षेत्र से पांच नक्सलियों को तथा जांगला थाना क्षेत्र से पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।

वहीं जवानों ने विस्फोटक व प्रचार प्रसार की सामाग्री बरामद की गई है। जानकारी के मुताबिक, जिले में चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत तर्रेम थाना क्षेत्र के बुड़गीचेरु के जंगल से एसटीएफ, जिला बल व कोबरा की संयुक्त पार्टी ने तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है।

NAXAL OPERATION IN BASTAR

इनमें दो लाख के इनामी जगरगुंडा एरिया कमेटी पार्टी सदस्य कोसा पुनेम उर्फ हड़मा पुत्र बुधरु पुनेम (40) निवासी स्कूल पारा चिपुरभट्टी थाना बासागुड़ा, मिलिशिया सदस्य मड़कम हुंगा पिता हिड़मा निवासी बुड़गीचेरु थाना तर्रेम व मिलिशिया सदस्य लक्ष्मण तेलम पिता कोवा तेलम निवासी चिपुरभट्टी थाना बासागुड़ा शामिल है। इनके कब्जे से पांच किलो का टिफिन बम मय फ्यूज, कॉर्डेक्स वायर बरामद किया गया है।

वही आवापल्ली थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुतकेल व चाटलापल्ली की ओर जिलाबल, सीआरपीएफ व कोबरा की संयुक्त टीम सर्चिंग पर निकली थी। इसमें जिला रिजर्व गार्ड (DRG), स्पेशल टास्क फोर्स (STF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और इसकी विशेष इकाई कोबरा (Commando Battalion for Resolute Action) ने मिलकर इन ऑपरेशनों को अंजाम दिया। गिरफ्तार किए गए सभी नक्सलियों की उम्र 19 से 40 साल की है।

read more – PM Awas Yojana : सीएम साय ने किया बड़ा ऐलान, छत्तीसगढ़ में आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को मिलेगा घर, केंद्र ने 15 हजार आवास की दी मंजूरी

 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.