Naxal Encounter Update
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के कर्रेगुट्टा पहाड़ी इलाके में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच लगातार 7वें दिन भी मुठभेड़ जारी है। बता दें कि यह अब तक का सबसे बड़ा एंटी-नक्सल ऑपरेशन माना जा रहा है, जिसमें सीआरपीएफ, डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा और ग्रेहाउंड फोर्स की संयुक्त टीम शामिल है।
इस अभियान में लगभग 10,000 से 12,000 जवान तैनात हैं, जो लगभग 1,500 नक्सलियों और उनके शीर्ष नेताओं को चारों ओर से घेर चुके हैं।
Naxal Encounter Update
ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने नक्सलियों द्वारा जमीन में दबाकर रखे गए बियर बोतलों से बने आईईडी (बियर बम) को बरामद कर नष्ट कर दिया। इस कार्रवाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें जवान बम को बड़ी सावधानी से जमीन से निकालते नजर आ रहे हैं।
सुरक्षाबलों को अब तक बड़ी सफलता भी मिली है। वहीं मुठभेड़ में अब तक 5 नक्सली मारे गए हैं, जिनमें से 3 के शव और हथियार बरामद कर लिए गए हैं। नक्सलियों के खिलाफ हेलीकॉप्टर से भी लगातार बमबारी और गोलीबारी जारी है।
इस ऑपरेशन की निगरानी ड्रोन और सैटेलाइट तकनीक के माध्यम से की जा रही है ताकि दुर्गम इलाकों में जवानों को सटीक जानकारी मिलती रहे। फिलहाल सुरक्षा बल अंतिम लड़ाई लड़ रहे हैं और नक्सलियों के खात्मे की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।