Naxal Encounter in Sukma
सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके सुकमा जिले में सोमवार को एक बार फिर सुरक्षा बलों का नक्सलियों से मुठभेड़ हुआ। इस मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया। वहीं मुठभेड़ खत्म होने के बाद मौके से एक पुरुष नक्सली का शव और एक बंदूक बरामद की गई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के भेज्जी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पामलूर गांव के जंगल में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया।
उन्होंने बताया कि जिले के भेज्जी थाना क्षेत्र में नक्सलियों के कोंटा और किस्टाराम एरिया कमेटी के सदस्यों की उपस्थिति की सूचना पर जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), बस्तर फाइटर और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के संयुक्त दल को रविवार को नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया था।
नक्सल विरोधी अभियान के लिए निकली सुरक्षाकर्मियों की एक टीम सोमवार की शाम पामलुर गांव के पास जंगली पहाड़ी पर पहुंची ही थी कि तभी नक्सलियों ने सुरक्षाकर्मियों पर फायरिंग करना शुरु कर दी। जवानों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए जोरदार जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ में 1 पुरुष नक्सली ढेर हो गया। उसके पास से हथियार बरामद की गया है। मुठभेड़ में मारे गए नक्सली के शव की शिनाख्तगी की जा रही है। वहीं, घटना स्थल क्षेत्र के आस-पास सुरक्षा बलों का सर्चिंग अभियान जारी है।