AB News

National Unity Day : CM साय ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि…! ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ का दिया संदेश

National Unity Day: CM Sai paid tribute to Sardar Patel by garlanding his statue! He gave the message of 'One India, Best India'.

National Unity Day

रायपुर, 31 अक्टूबर। National Unity Day : राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राजधानी रायपुर के देवेंद्र नगर स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरदार पटेल केवल स्वतंत्रता सेनानी नहीं, बल्कि ऐसे युगपुरुष थे जिन्होंने अपने अदम्य साहस और दृढ़ निष्ठा से देश की रियासतों का एकीकरण कर अखंड भारत की नींव रखी।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्कूली बच्चों, जनप्रतिनिधियों और आमजनों के साथ राजधानी रायपुर के शास्त्री चौक से शारदा चौक तक आयोजित ‘एकता दौड़’ में भाग लेकर ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ का संदेश दिया।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि सरदार पटेल को उनकी दूरदृष्टि और नेतृत्व क्षमता के कारण ही ‘भारत का लौह पुरुष’ कहा जाता है। उनका यह प्रयास आने वाली पीढ़ियों के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत रहेगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत विविधताओं से भरा देश है और ‘विविधता में एकता’ हमारी सबसे बड़ी शक्ति है।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिभागियों के उत्साह और अनुशासन की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका जोश सरदार पटेल के प्रति श्रद्धा और राष्ट्र के प्रति समर्पण का प्रतीक है। उन्होंने सभी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के संकल्प को साकार करने और राष्ट्रीय एकता की शपथ लेने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम, वन मंत्री केदार कश्यप, विधायक किरण देव, विधायक पुरंदर मिश्रा और छत्तीसगढ़ लौह शिल्पकार विकास बोर्ड के अध्यक्ष प्रफुल्ल विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी, जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Exit mobile version