AB News

National Thai Boxing Champ : थाई बॉक्सिंग में छत्तीसगढ़ की बेटियों का दमदार प्रदर्शन…7 स्वर्ण, 7 रजत और 1 कांस्य पदक जीते…ओवरऑल तृतीय स्थान हासिल

National Thai Boxing Champ: Chhattisgarh's daughters put on a strong performance in Thai boxing...won 7 gold, 7 silver and 1 bronze medals...secured third place overall.

National Thai Boxing Champ

अमृतसर/रायपुर, 13 नवंबर। National Thai Boxing Champ : पंजाब के अमृतसर में आयोजित 16वीं राष्ट्रीय थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल तृतीय स्थान हासिल किया।

छत्तीसगढ़ ने कुल 15 पदक जीतकर देशभर में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराई, जिनमें 07 स्वर्ण, 07 रजत और 01 कांस्य पदक शामिल हैं। इस प्रतियोगिता में महाराष्ट्र प्रथम, दिल्ली द्वितीय, और छत्तीसगढ़ तृतीय स्थान पर रहा, जबकि तेलंगाना चौथे स्थान पर रही।

छत्तीसगढ़ का स्वर्णिम प्रदर्शन

छत्तीसगढ़ की टीम में कुल 21 सदस्य (13 बालिकाएं और 8 बालक) शामिल थे। इनमें 10 बालिकाओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 स्वर्ण पदक राज्य की झोली में डाले।

स्वर्ण पदक विजेता (07)

रजत पदक विजेता (07)

कांस्य पदक विजेता (01)

क्वार्टर फाइनलिस्ट (सांत्वना पुरस्कार)

कोच कु. टिकेश्वरी साहू को विशेष सम्मान

एकलव्य स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, जावंगा (दंतेवाड़ा) की कोच टिकेश्वरी साहू को थाई बॉक्सिंग इंडियन फेडरेशन (टीआईएफ) के अध्यक्ष डॉ. कुलदीप सुमनाक्षर और महासचिव रविंदर सिंह द्वारा चैंपियनशिप में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया।

चैंपियनशिप का आयोजन और तकनीकी टीम

यह प्रतियोगिता थाई बॉक्सिंग इंडियन फेडरेशन (TIF) और पंजाब थाई बॉक्सिंग संघ के तत्वावधान में BBK DAV महिला महाविद्यालय, अमृतसर में संपन्न हुई। प्रतियोगिता में सब-जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग के बालक–बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया।

छत्तीसगढ़ की ओर से, अनीस मेमन (रायपुर) चीफ जज, कु. टिकेश्वरी साहू (दंतेवाड़ा) रेफरी एवं जूरी, कोच/ मैनेजर श्रीमती नजमा परवीन कुरैशी (कांकेर) और कु. भुनेश्वरी (बालोद) का अहम योगदान दिया। छत्तीसगढ़ थाई बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अनीस मेमन और महासचिव लखन कुमार साहू ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा, यह छत्तीसगढ़ के लिए गौरव का क्षण है। हमारे खिलाड़ी सीमित संसाधनों के बावजूद राष्ट्रीय स्तर पर लगातार अपनी पहचान बना रहे हैं। यह सफलता राज्य के खेल प्रेमियों और प्रशिक्षकों की मेहनत का परिणाम है।

मुख्य उपलब्धियां

Exit mobile version