AB News

National Film Awards : शाहरुख-रानी मुखर्जी को म‍िला नेशनल अवॉर्ड…! मोहनलाल को दादा साहब फाल्के…यहां पढ़ें पूरी ल‍िस्ट

National Film Awards: Shah Rukh Khan and Rani Mukerji receive the National Award...! Mohanlal receives the Dadasaheb Phalke Award...read the full list here

National Film Awards

नई दिल्ली, 23 सितंबर। National Film Awards : बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जवान’ के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड फॉर बेस्ट एक्टर से सम्मानित किया गया। जैसे ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने उन्हें यह पुरस्कार सौंपा, पूरा विज्ञान भवन तालियों से गूंज उठा। मंच पर आते ही किंग खान को देख हर किसी की आंखों में खुशी और गर्व था। शाहरुख की ‘जवान’ ने न केवल बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया, बल्कि उन्होंने अपने डबल रोल, दमदार अभिनय, एक्शन और इमोशन्स से यह साबित कर दिया कि वह सिर्फ रोमांस के नहीं, हर जेनर के सुपरस्टार हैं।

मोहनलाल को मिला सिनेमा का सबसे बड़ा सम्मान

इस खास मौके पर दिग्गज अभिनेता मोहनलाल को भारतीय सिनेमा के सर्वोच्च सम्मान ‘दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड’ से नवाजा गया। यह सम्मान उनके भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में आजन्म योगदान के लिए दिया गया। सम्मान ग्रहण करते वक्त पूरा सभागार उनके सम्मान में खड़ा हो गया।

रानी मुखर्जी बनीं बेस्ट एक्ट्रेस

रानी मुखर्जी को फिल्म ‘मिसेज चैटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ में उनके दमदार अभिनय के लिए 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड फॉर बेस्ट एक्ट्रेस से नवाजा गया। राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कार ग्रहण करने के बाद रानी बेहद भावुक नजर आईं। समारोह में रानी और शाहरुख एक साथ बैठे दिखे, दोनों की जोड़ी ने समारोह को यादगार बना दिया।

विक्रांत मैसी और जानकी बोड़ीवाला भी सम्मानित

इस बार के नेशनल अवॉर्ड्स में विक्रांत मैसी को फिल्म ’12वीं फेल’ में शानदार अभिनय के लिए बेस्ट एक्टर (जॉइंट विनर) के रूप में सम्मानित किया गया। उनके साथ मौजूद थे जानकी बोड़ीवाला, जिन्हें गुजराती फिल्म ‘वश’ के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है। जानकी ने फिल्म ‘शैतान’ में अजय देवगन की बेटी का किरदार भी निभाया था। गौरतलब है कि नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स 2025 के विजेताओं की आधिकारिक घोषणा 1 अगस्त को कर दी गई थी। लेकिन अब जब सितारों को उनके हाथों में यह सम्मान मिला है, तो पूरा फिल्म इंडस्ट्री इस ऐतिहासिक दिन को सेलिब्रेट कर रही है।

मेन कैटेरगरी

बेस्ट हिंदी फिल्म – कटहल: ए जैकफ्रूट मिस्ट्री सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म – 12वीं फेल सर्वश्रेष्ठ अभिनेता – शाहरुख खान (जवान) और विक्रांत मैसी (12वीं फेल) सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री – रानी मुखर्जी (मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे) दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड – मोहनलाल सर्वश्रेष्ठ निर्देशन – द केरला स्टोरी (सुदीप्तो सेन) सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म – रॉकी और रानी की प्रेम कहानी

क्षेत्रीय भाषाओं की सर्वश्रेष्ठ फिल्में

बेस्ट तेलुगु फिल्म – भगवंत केशरी बेस्ट गुजराती फिल्म – वश बेस्ट तमिल फिल्म – पार्किंग बेस्ट कन्नड़ फिल्म – द रे ऑफ होप

तकनीकी और अन्य कैटेगरीज

सर्वश्रेष्ठ महिला पार्श्वगायिका – शिल्पा राव (चलेया- जवान) सर्वश्रेष्ठ पुरुष गायक – प्रेमिष्ठुन्ना (बेबी, तेलुगु) सर्वश्रेष्ठ सिनेमैटोग्राफी – द केरल स्टोरी सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफी – रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (ढिंढोरा बाजे रे) सर्वश्रेष्ठ मेकअप और कॉस्ट्यूम डिजाइन – सैम बहादुर विशेष उल्लेख – एनिमल (री-रिकॉर्डिंग मिक्सर – एम.आर. राधाकृष्णन) सर्वश्रेष्ठ साउंड डिजाइन – एनिमल (हिंदी) सर्वश्रेष्ठ फिल्म समीक्षक – उत्पल दत्ता (असम) सर्वश्रेष्ठ एक्शन निर्देशन – हनुमान (तेलुगु) सर्वश्रेष्ठ गीतकार – बलगम (द ग्रुप) (तेलुगु)

नॉन-फीचर फिल्म कैटेगरी

सर्वश्रेष्ठ फिल्म समीक्षक – उत्पल दत्ता सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री – गॉड, वल्चर एंड ह्यूमन सर्वश्रेष्ठ पटकथा – सनफ्लावर वर द फर्स्ट वन टू नो (कन्नड़) सर्वश्रेष्ठ फिल्म – नेकल: क्रॉनिकल ऑफ द पैडी मैन (मलयालम), द सी एंड सेवन विलेजेस (ओड़िया) सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशन – द फर्स्ट फिल्म (हिंदी) सर्वश्रेष्ठ संपादन – मूवी फोकस (अंग्रेजी)
Exit mobile version