AB News

Nashik Dargah Bulldozer Action : नासिक में अवैध दरगाह पर बुलडोजर कार्रवाई के दौरान बवाल, 20 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल

Nashik Dargah Bulldozer Action

नासिक। महाराष्ट्र के नासिक शहर में मंगलवार (15 अप्रैल) को उस वक्त भारी हंगामा मच गया जब नासिक नगर निगम (NMC) की टीम एक अवैध दरगाह को हटाने पहुंची। सातपीर दरगाह को गिराने गई टीम पर असामाजिक तत्वों ने अचानक हमला कर दिया। पुलिस और निगम कर्मियों पर पत्थरबाजी की गई, जिससे इलाके में तनाव फैल गया।

read more – Raipur VIP Road Accident : VIP रोड हादसे में ‘रशियन’ युवती को मिली जमानत, ड्राइविंग नहीं आती फिर भी गैर इरादतन हत्या का केस, वकील बोले- टूरिस्ट है टेररिस्ट नहीं

घटना नासिक के द्वारका इलाके में स्थित काठे गली सिग्नल के पास की है, जहां सातपीर दरगाह मौजूद थी। दरगाह को लेकर स्थानीय नागरिकों ने अतिक्रमण की शिकायत की थी, जिसके बाद NMC ने कार्रवाई शुरू की। 23 फरवरी को अतिक्रमण हटाया गया और दरगाह ट्रस्ट ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की, लेकिन अदालत ने इसे अनधिकृत निर्माण बताया।

Nashik Dargah Bulldozer Action

इसके बाद NMC ने 1 अप्रैल को नोटिस जारी किया और 15 दिनों में कार्रवाई की चेतावनी दी। जब टीम दरगाह हटाने पहुंची, तो कुछ लोगों ने बिजली की सप्लाई बंद कर दी और पुलिस पर अचानक पथराव शुरू कर दिया। इस हमले में 2 एसीपी समेत 20 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिनमें से एक का पैर फ्रैक्चर हो गया है। 5 पुलिस वाहनों में भी तोड़फोड़ की गई।

हालात बेकाबू होने पर भारी पुलिस बल बुलाया गया और आंसू गैस के गोले छोड़े गए। बुधवार सुबह NMC की टीम फिर मौके पर पहुंची और कड़ी सुरक्षा के बीच बुलडोजर चलाकर दरगाह को गिरा दिया।

पुलिस ने हिंसा में शामिल 8 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है और इलाके में शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा तैनात की गई है।

read more – ENCOUNTER IN KONDANGAON : कोंडागांव में एंटी नक्सल ऑपरेशन की बड़ी कामयाबी, 13 लाख के दो इनामी माओवादी ढेर, AK-47 बरामद

Exit mobile version