Narayanpur Naxal News
नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर से बड़ी खबर आ रही है। यहां फिर से नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने 4 ट्रकों में आग लगा दी है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। यह पूरा मामला छोटेडोंगर थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक, नारायणपुर ओरछा मार्ग पर छोटेडोंगर के बीच बस्ती में आत्मानंदन स्कूल के पास नक्सलियों ने की बीती रात आगजनी की घटना को अंजाम दिया है। नक्सलियों ने जिन ट्रकों को आग के हवाले किया है वह अमदई लौह अयस्क परिवहन की है।
Narayanpur Naxal News
वहीं घटना के दौरान वाहन के चालक और परिचालक को नक्सली अपने साथ ले गये थे। जिसके कुछ देर बाद उन्हें छोड़ दिया। घटना के बाद तत्काल जवानों ने कार्रवाई की। जिसके बाद नक्सली मौके से फरार हो गए। इस घटना की पुष्टि नारायणपुर ASP रॉबिन्सन गुरिया ने की है।