Narayanpur Martyr Jawan
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सली मुठभेड़ में 8 नक्सली मारे गए है। जिसको लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि, हमारा एक जवान शहीद हुआ है और दो जवान घायल हो गए हैं। घायलों से हालचाल पुछा गया है। अभी उनकी स्तिथि पहले से बेहतर है।
सीएम साय ने कहा कि बीते 6 महीने में 137 नक्सली मारे जा चुके हैं। इसके अलावा बड़ी संख्या में नक्सलियों ने सरेंडर भी किया है। सरकार नक्सली खात्मे के लिए पूरी तरह से तत्पर है। और जब तक लक्ष्य पूरा नहीं होगा तब तक चुप नहीं बैठेंगे।
Narayanpur Martyr Jawan
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ लगातार जारी अभियान के तहत नारायणपुर जिले में सुरक्षा बल को बड़ी सफलता मिली है। संयुक्त सुरक्षा बल ने अबूझमाड़ के कुतुल, फरसबेड़ा, कोड़तामेटा क्षेत्र के जंगल में शनिवार की सुबह मुठभेड़ में आठ वर्दीधारी नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया है। मुठभेड़ के दौरान और कई नक्सलियों के मारे जाने व घायल होने की सूचना है।
इधर, नक्सलियों की फायरिंग में जवान जशपुर निवासी नितीश एक्का (27) शहीद हो गए हैं। इसके साथ ही दो अन्य जवान लेखराम नेताम (28) धमतरी निवासी व कैलाश नेताम (33) कोंडागांव निवासी घायल हो गए हैं, जिन्हें एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए रायपुर लाया गया है। दोनों अभी खतरे से बाहर है।