NARAYANPUR ENCOUNTER
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर ज़िले में स्थित अबूझमाड़ के घने जंगलों में बुधवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुए भीषण एनकाउंटर में 27 नक्सली मारे गए। मारे गए नक्सलियों में 1.5 करोड़ का इनामी और नक्सल संगठन का महासचिव बसवा राजू भी शामिल है। यह ऑपरेशन दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर जिलों की सीमा पर चलाया गया था।
पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि बोटेर गांव में नक्सल संगठन का पोलित ब्यूरो सदस्य बसवा राजू मौजूद है। इसी सूचना के आधार पर DRG, CRPF और STF की संयुक्त टीम को रवाना किया गया। जैसे ही फोर्स बोटेर गांव के पास पहुंची, नक्सलियों ने भारी फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने 27 नक्सलियों को मार गिराया।
NARAYANPUR ENCOUNTER
मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें सभी नक्सलियों के शव और भारी मात्रा में हथियार व विस्फोटक बरामद किए गए। खराब मौसम के कारण शवों को जिला मुख्यालय लाने में थोड़ी देर हुई, लेकिन गुरुवार को सभी शव सुरक्षित लाए गए।
इस एनकाउंटर में जिला रिजर्व गार्ड (DRG) का एक जवान शहीद हो गया। छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा ने इस ऑपरेशन को सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी बताया है और शहीद जवान को श्रद्धांजलि दी है। यह मुठभेड़ छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान के इतिहास की सबसे बड़ी कार्रवाइयों में से एक मानी जा रही है।