NAMO BHARAT INAUGURATION
साहिबाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार यानि कि 5 जनवरी को साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर के बीच दिल्ली-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे अतिरिक्त खंड का उद्घाटन करेंगे। इस उद्घाटन के साथ नमो भारत ट्रेनों का दिल्ली में आगमन होगा। इसके साथ ही दिल्ली-एनसीआर के यात्री ‘शाम पांच बजे से राजधानी से मेरठ तक का आरामदायक सफर शुरू कर सकेंगे।
यह पहली बार है, जब नमो भारत ट्रेनें अंडरग्राउंड भाग पर चलेंगी। अभी फिलहाल साहिबाबाद और मेरठ साउथ के बीच 9 स्टेशनों के साथ कॉरिडोर का 42 किलोमीटर लंबा हिस्सा यात्रियों के लिए ऑपरेशनल है। इस उद्घाटन के साथ, नमो भारत कॉरिडोर का परिचालित खंड 55 किलोमीटर तक विस्तारित हो जाएगा, इसमें कुल 11 स्टेशन होंगे। इसके मद्देनजर प्रशासन ने सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए हैं।
दिल्ली से मेरठ जाने वाले स्टेशन न्यू अशोकनगर स्टेशन से मेरठ साउथ तक का स्टैंडर्ड कोच के लिए 150 रुपये और प्रीमियम कोच के लिए 225 रुपये है। वहीं, साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर तक स्टैंडर्ड कोच का किराया 50 रुपये एवं प्रीमियम कोच का किराया 75 रुपये है। न्यू अशोक नगर से गाजियाबाद तक के लिए स्टैंडर्ड कोच का किराया 60 एवं प्रीमियम कोच का किराया 90 रुपये होगा।
read more – 2025 Vivah Muhurat List : नए साल में कब-कब है शादी का शुभ मुहूर्त, यहां देखें विवाह के शुभ मुहूर्त