spot_img
Thursday, October 16, 2025

Parole Extended : कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि बढ़ाई गई…! मां की तबियत खराब होने पर मिली सात दिन की राहत

रायपुर, 15 अक्टूबर।Parole Extended : चर्चित कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि चार दिन से बढ़ाकर अब सात दिन कर दी गई है। अनवर ढेबर...

Latest Posts

Nainital Fire : 36 घंटे से सुलग रहे नैनीताल के जंगल और पहाड़, आग पर काबू पाने में जुटी भारतीय सेना का MI-17 हेलीकॉप्टर, रिहायशी इलाकों तक पहुंची आग की लपटें

Nainital Fire

नैनीताल। उत्तराखंड में नैनीताल के हाई कोर्ट कॉलोनी के पास के जंगल में पिछले 36 घंटे से भी ज्यादा समय से आग लगी है। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक नैनीताल के समीप भवाली रोड पर पाइंस के जंगलों में विकराल आग लगने के कारण जंगल का काफी हिस्सा जल चुका है।

आग अब आईटीआई भवन को भी चपेट में ले चुकी है। लड़ियाकांटा के पास ही भारतीय सेना का कैंप है। इस पर काबू पाने के लिए इंडियन एयरफोर्स और आर्मी को बुलाया गया है। एयर फोर्स के Mi-17 हेलीकॉप्टर की मदद से भीमताल झील से पानी लेकर आग बुझाने की कोशिश की जा रही है।

read more – ISRAELI MINISTER : इजरायल के राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इतामार बेन-ग्विर कार दुर्घटना में हुए घायल

Nainital Fire

प्रशासन जल्द हेलिकॉप्टर के जरिए आग बुझाने के प्रयास में जुटी हुई है, इसके लिए भीमताल और नैनीताल झील से पानी लिया जाएगा। नैनीताल के कुमाऊं जंगल में भी आग के कारण काफी तबाही हुई है। वहीं, मंगोली, बलदियाखान, खुरपाताल, ज्योलिकोट, देवीधुरा, पाइंस, भीमताल मुक्तेश्वर और भवाली के जंगल भी आग के कारण धधक रहे हैं।

नैनीताल में डिस्ट्रिक हेडक्वार्टर के पास आग के कारण रिहायशी इलाकों पर खतरा बढ़ गया है। आग से पाइन्स क्षेत्र में स्थित हाईकोर्ट कॉलोनी को भी खतरा पैदा हो गया है जबकि क्षेत्र में यातायात भी प्रभावित हुआ है। वन विभाग के कर्मचारियों के साथ ही सेना के जवान भी आग पर नियंत्रण पाने में लगे हुए हैं और आग बुझाने के लिए हेलीकॉप्टर की मदद लेने का प्रयास भी किया जा रहा है।

read more – KOLKATA AIRPORT BOMB THREAT : ईमेल से कोलकाता एयरपोर्ट समेत 4 हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप, रामेश्वरम कैफे का भी किया था जिक्र

 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.