Nagar Nigam Raipur Budget
रायपुर। छत्तीसगढ़ नगर निगम रायपुर गुरुवार दूसरे दिन की सामान्य सभा में भाजपा और कांग्रेस पार्षदों के बीच भगवान राम के नाम को लेकर जमकर तकरार हुई। इस दौरान भाजपा पार्षद दल के प्रवक्ता मृत्युंजय दुबे ने महापौर पर आरोप लगाया कि वे बजट में सिर्फ घोषणाएं ही करते हैं।
इस पर एक कांग्रेसी पार्षद ने कह दिया राम के नाम पर हर बार नहीं जीत सकते। इसी बात पर हंगामा और विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों दलों के नेता अपनी-अपनी कुर्सियां छोड़कर सभापति के सामने पहुंच कर एक-दूसरे के सामने खड़े होकर और उंगलियां दिखाते हुए चेतावनी भरे लहजे में चिल्लाने लगे।
Nagar Nigam Raipur Budget
शुक्रवार रात 9:00 बजे तक सामान्य सभा चली बजट को लेकर महापौर एजाज ढेबर ने कहा मुझे खुशी इस बात की है कि महिला पार्षदों ने बजट बजट में बड़ी भागीदारी निभायी है ।
वही नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने बजट को लेकर कहा कि पिछले 4 सालों से महापौर ने सिर्फ घाटे का बजट पेश किया था । लेकिन इस बार उन्होंने फायदे का बजट पेश किया है। इसके पिछे की सच्चाई है कि रायपुर नगर निगम में फायदे का बजट लाना आसान नही है।
नगर निगम 200 करोड़ का बांड लाने वाला है। रिजर्व बैक की गाईड लाईन है कि बिना फायदे का बजट दिखाए बांड जारी नही किया जा सकता, इसलिए साजिश के तहत फायदे का बजट पेश किया गया है।
Nagar Nigam Raipur Budget
सभा में हंगामा करीब 15 मिनट तक चलता रहा। बाद में दोनों दल के वरिष्ठ नेताओं की समझाइश पर पार्षद अपनी-अपनी कुर्सियों पर लौटे। बुधवार को नगर निगम के बजट पर चर्चा अधूरी रहने के कारण गुरुवार को दूसरे दिन भी सभा बुलाई गई।
इस दौरान भाजपा पार्षद दल के प्रवक्ता मृत्युंजय दुबे, महापौर पर आरोप लगा रहे थे कि वे बजट में सिर्फ घोषणाएं ही करते हैं। इस पर कांग्रेस दल की ओर से किसी ने यह कह दिया कि हर बार राम के नाम पर जीत नहीं मिलेगी। इसके बाद भाजपा पार्षद आक्रोशित हो गए।
Nagar Nigam Raipur Budget
पार्षद मृत्युंजय दुबे अपनी जगह से उठकर सामने पहुंच गए। उनके साथ अन्य भाजपा पार्षद भी सरिता आकाश दुबे, दीपक जायसवाल, अमर बंसल, रोहित साहू, सरिता वर्मा, भोलाराम साहू भी वहां पहुंचकर विरोध जताने लगे।
कांग्रेस दल से भी पार्षद अमितेष भारद्वाज, कामरान अंसारी, रितेश त्रिपाठी तथा अन्य कांग्रेसी नेता भी डायस के सामने पहुंच गए। इस दौरान अमितेश और दीपक जायसवाल के बीच मौखिक तकरार हाथापाई में तब्दील होने की नौबत हो । मौके की नजाकत को देखते हुए नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने वहां पहुंचकर बीचबचाव किया।
Nagar Nigam Raipur Budget
इसके बाद दोनों तरफ के वरिष्ठ नेताओं को यह कहना पड़ा कि तकरार और विवाद कभी भी उस स्थिति में न पहुंचे कि सभा के बाद संबंधित पार्षदों के बीच सौहार्द्र ही खत्म हो जाए। वरिष्ठ सदस्य ज्ञानेश शर्मा और मीनल चौबे ने कहा कि शब्दों का संयमित तथा व्यक्तिगत आक्षेपों से बचकर मुद्दे रखे जाने चाहिए।
सामान्य सभा में बजट के साथ 6 एजेंडे चर्चा के लिए लाए गए। इनमें सभी प्रस्ताव पारित हो गए । अब शहर में इंडियन आयल कार्पोरेशन के साथ मिलकर निगम पीपीपी मॉडल पर शहर के 10 स्थानों पर ई-चार्जिंग स्टेशन लगेगा।
Nagar Nigam Raipur Budget
खम्हारडीह से ऐश्वर्या किंगडम कचना के तिराहे तक रोड का नाम स्वतंत्रता सेनानी स्व. स्वरूपचंद पाटनी के नाम पर, खो-खो पारा शाला भवन का नाम स्वतंत्रता सेनानी स्व. रामसखा अग्रवाल, अवंति विहार एटीएम चौक का नाम पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेयी के नाम पर, राम नगर कबीर चौक से दिशा कालेज-गीता नगर अंडरब्रिज तक सड़क का नाम स्व. कंवल सिंह सेन तथा कालीबाड़ी व सिद्धार्थ चौक के बीच सड़क का नामकरण पूर्व स्वतंत्रता सेनानी स्व. हनुमान प्रसाद दुबे के नाम पर करने का प्रस्ताव पास किया गया है।