Muzaffarnagar House Collapsed
मुजफ्फरनगर। यूपी के मुजफ्फरनगर में रविवार देर शाम दो मंजिला मकान भरभरा कर गिर गया, जिसमें कई लोग मलबे में दब गए। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही आनन-फानन में पुलिस टीम ने पहुंच कर बचाव कार्य शुरू किये। जिसमे एक की मौत हो गई है, जबकि 12 लोग घायल बताए जा रहे हैं। जैक से मकान को उठाने का काम हो रहा था, उसी दौरान हादसा हुआ है।
read more – GWALIOR CRIME NEWS : बहुओं ने सास की बेरहमी से पिटाई, लाठी-डंडों से पीट-पीटकर कर दी हत्या, वायरल हुआ वीडियो
NDRF और SDRF की टीम ने रेस्क्यू कर सभी 21 लोगों को मलबे से निकाला लिया, जिसमें 2 मजदूरों की मौत हो गई। मृतक की पहचान मुरादाबाद के बिलारी नियामतपुर के रहने वाले मोहित और रामपुर के लोधी के रहने वाले पीयूष उर्फ मनोज के रूप में हुई है। वहीं 12 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Muzaffarnagar House Collapsed
मलबे में अन्य लोगों के फंसे होने की आशंका है, उन्हें बचाने के लिए छत की कंक्रीट को हटाया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक घटना के वक्त घर में करीब 25 लोग काम कर रहे थे। जैक से मकान उठाने के दौरान यह हादसा हुआ है।
read more – RAIPUR NEWS : आचार संहिता के मद्देनजर रायपुर में पुलिस का चेकिंग अभियान, वाहनों की चेकिंग
मिली जानकारी के मुताबिक मवाना के मुरसलीन ने ग्राउंड फ्लोर और पहली मंजिल पर छह-छह दुकानें बनाई थी। हाईवे की ऊंचाई अधिक होने के कारण दुकानों का लिंटर उभरवाने का काम किया जा रहा था। रविवार शाम करीब पांच बजे कार्य के दौरान लिंटर गिर गया जिसकी आवाज दूर तक पहुंची और हड़कम्प मच गया। घटना के तुरंत बाद ही राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया।