Muslims adopted Hinduism
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां इंदौर में 7 मुस्लिमों ने आज इस्लाम मजहब छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया। इन सभी ने खजराना गणेश मंदिर में शनिवार दोपहर विधि विधान से हिंदू धर्म अपना लिया। इनमें इंदौर से एक बाकि 6 लोग मंदसौर जिले के रहवासी हैं।
READ MORE – MANIPUR VIOLENCE : मणिपुर के इंफाल में एक बार फिर से दो समुदायों के बीच चलीं गोलियां, लोगो में दहशत का माहौल
सनातन में घर वापसी करने वाले सात लोगों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं । इन लोगों की घर वापसी एक विहिप नेता ने मंत्रोच्चार के साथ कराई। धर्म परिवर्तन के साथ इनके नए नाम भी रखे गए हैं।इनके अनुसार ये सभी हिंदू सनातन धर्म से बहुत प्रभावित हैं और उन्हें दूसरे धर्म में विनाश की बातें कही जाती थीं। इनका मानना है कि सनातन धर्म नफरत की नहीं बल्कि प्रेम की बात करता है। यहां के रीति रिवाज आदि भी प्रकृति, प्राणियों में सद्भाव रखता है।
Muslims adopted Hinduism
इनमें मुस्लिम धर्म से हिंदू धर्म में आने के बाद परवीन बी से पल्लवी, इरफान से ईश्वर, गफ्फार से गोविंद, मोहम्मद यूनुस से मोहनलाल, शेरू से ओमप्रकाश, रुक्कया बी से रुक्मणि, तमन्ना से तन्नू, हैदर से हरीनारायण बन गए हैं।
हरिनारायण के मुताबिक जब से सनातन धर्म अपनाने की सूचना खजराना क्षेत्र में लगी है तब से फोन बजना बंद नहीं हो रहे हैं। लगातार जान से मारने की धमकी और अपशब्द कहे जा रहे हैं। विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी ने बताया कि घर वापसी हुई है। वह अपने घर वापस लौटे हैं। विश्व हिंदू परिषद उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा हुआ है।