Murder threat to CM Yogi
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रयागराज के एक युवक ने सोशल मीडिया पर बम से उड़ाने की धमकी दी। युवक ने अपने अकाउंट पर लिखा कि योगी को वह पांच दिन के भीतर बम से उड़ा देगा। सोशल मीडिया में पोस्ट के वायरल होते ही प्रयागराज पुलिस में हड़कंप मच गयी।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले भी सीएम योगी को कई मौकों पर जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है। धमकी देने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की और भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 170 के तहत चालान किया।
Murder threat to CM Yogi
वही पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि आरोपी युवक अनिरुद्ध पांडेय ने पूछताछ में बताया कि उसने प्रसिद्धि पाने के लिए ‘एक्स’ पर यह पोस्ट किया था और इसके लिए उसने यूट्यूब पर कई वीडियो देखे थे। यह पूरा मामला गंगा पार इलाके के सराय इनायत थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।
खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रयागराज के रहने वाले अनुरुद्ध पांडेय नाम के युवक ने सोशल मीडिया पर यूपी के मुखयमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। सोशल मीडिया पर पोस्ट के वायरल होने के बाद ही पुलिस ने आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी और गुरुवार को युवक को गिरफ्तार करके जेल भी भेज दिया गया।
Murder threat to CM Yogi
पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि, पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया है कि उसने लोकप्रियता हासिल करने के लिए पोस्ट किया था, आरोपी अनिरुद्ध पांडेय की सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बनी एक प्रोफाइल तेजी से वायरल हो रही है। आईडी की प्रोफाइल में उसने अपने आप को इलाहाबाद विवि का पूर्व छात्रनेता के साथ साथ भाजपा का मंडल अध्यक्ष और विश्व हिंदू परिषद का नेता भी लिख रखा है।
गौरतलब है कि कुछ महीने पहले प्रयागराज के एक ही एक अन्य युवक ने सीएम योगी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिसका वीडियो वायरल होते ही पुलिस महकमे खलबली मच गई थी। युवक की पहचान शमीम उर्फ बबलू के रूप में हुई थी। इसी साल मार्च में लखनऊ के पुलिस कंट्रोल रूम में योगी को धमकी देने का फोन आया था। इसके बाद कंट्रोल रूम में तैनात पुलिसकर्मी ने तुरं धमकी वाले नंबर की शिकायत दर्ज कराई थी।