spot_img
Wednesday, April 30, 2025

SRI VARAHALAKSHMI TEMPLE COLLAPSE : विशाखापट्टनम में श्री वराहालक्ष्मी नरसिम्हा मंदिर में हादसा, दीवार गिरने से 8 श्रद्धालुओं की मौत, चंदनोत्सव में मचा कोहराम

SRI VARAHALAKSHMI TEMPLE COLLAPSE आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में बुधवार तड़के एक बड़े हादसे ने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया। प्रसिद्ध श्री वराहालक्ष्मी...

Latest Posts

Murder Of Mother For 50 Lakhs : कलयुगी बेटे ने पार की सारी हदें, 50 लाख के बीमा के लिए किया मां का कत्ल, जांच में जुटी पुलिस

Murder Of Mother For 50 Lakhs

फतेहपुर। उत्तरप्रदेश के फतेहपुर जिले में एक कलयुगी बेटे ने अपनी ही मां की गला घोंटकर हत्या कर दी। बेटा मां के बीमा के 50 लाख रुपये हथियाना चाहता था।इसके बाद शव को बोरे में भरकर यमुना नदी के किनारे बने टीले के पीछे फेंक दिया।

पिता ने बेटे की संदिग्ध हरकतों के आधार पर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसके बाद बेटा घर से फरार हो गया। इस वारदात में दो अन्य लोग भी शामिल बताए जा रहे हैं। फिलहाल, पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है।

Murder Of Mother For 50 Lakhs

पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मृतका के पति ने पुलिस को बताया कि 50 लाख रुपए के बीमा की रकम हासिल करने के लिए बेटे ने अपनी मां की हत्या की है।

पुलिस की टीमें फरार बेटे की तलाश में संभावित जगहों पर दबिश दे रही हैं। मामला धाता थाना क्षेत्र का है। धाता थाना क्षेत्र के अन्तर्गत अढ़ौली गांव निवासी रोशन सिंह पुत्र घनश्याम सिंह राजपुर स्थित हनुमान मंदिर के दर्शन करने गये थे। दर्शन करके वापस दोपहर में आये तो उनकी पत्नी प्रभा देवी घर पर नहीं मिली।

Murder Of Mother For 50 Lakhs

पुत्र हिमांशु से पूछने पर उससे कोई सन्तोषजनक जवाब नहीं मिला। इस पर उन्हें शंका हुई लेकिन बाद में वह चारपाई पर लेट गये। आधी रात के समय रोशन सिंह की चारपाई के पास गड़ासा और शब्बर रखा दिखाई दिया। इस पर रोशन सिंह को आशंका हुई तो उन्होंने अपने चचेरे भाई को जगाया।

इसके बाद मुहल्ले के लोगों को बताया, तो लोगों ने प्रभा देवी की खोजबीन शुरू की। इस दौरान पशुशाला में भूसा वाले कमरे में मृतका के चप्पल पड़े मिले। तभी कुछ लोगों ने बताया कि हिमांशु कल दोपहर में ट्रैक्टर ट्राली में भूसा वाली झाल में कुछ भर कर ले गया था। इसके बाद घर के सभी लोग घाट पहुंचे, जहां तलाश करते हुए उन्हें क्षत-विक्षत शव पड़ा मिला। तत्काल जिसकी सुचना रोशन सिंह ने पुलिस को सूचना दी।

Murder Of Mother For 50 Lakhs

मृतका के पति रोशन सिंह ने बताया कि मेरा व मृतका का पचास-पचास लाख का जीवन बीमा हिमांशु ने करवाया था और मेरे बड़े भाई लाल सिंह जो प्रयागराज में रहते हैं और आर्मी में सूबेदार थे उनके जेवरात यही रखे थे, उसको कई दिन पहले हिमांशु गायब कर ले गया है।

मां की बीमा पॉलिसी के कागज हिमांशु ने अपने पास ही रखे थे। पॉलिसी में नॉमिनी हिमांशु ही था। फिलहाल, पुलिस ने मृतका के पति रोशन की तहरीर पर बेटे हिमांशु के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। फरार हिमांशु की तलाश जारी है।

 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.