AB News

Murder Breaking : क्षणिक विवाद बना हत्या का कारण…! कैंची से ताबड़तोड़ वार कर युवक की हत्या…दो सगे भाई गिरफ्तार

Murder Breaking: A momentary dispute led to murder! A young man was stabbed to death with scissors...two brothers arrested.

Murder Breaking

रायपुर, 22 अक्टूबर। Murder Breaking : राजधानी रायपुर के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र अंतर्गत भाठागांव बीएसयूपी कॉलोनी में दीपावली के दिन एक क्षणिक विवाद ने भयावह मोड़ ले लिया, जब दो सगे भाइयों ने मिलकर एक युवक की कैंची से हमला कर हत्या कर दी। घटना के कुछ ही घंटों के भीतर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

यह है पूरा मामला

घटना 21 अक्टूबर 2025 की है। भाठागांव बीएसयूपी कॉलोनी निवासी ताहिर हुसैन अपने परिवार के साथ घर के बाहर पटाखे फोड़ रहे थे, तभी वहीं के निवासी मदन यादव (31) और सूरज यादव (23) किसी बात को लेकर ताहिर से विवाद करने लगे।

विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों भाइयों ने आवेश में आकर ताहिर के सीने और पेट पर कैंची से हमला कर दिया। घायल ताहिर को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने तेजी से की कार्यवाही

पीड़िता रूखसाना परवीन की शिकायत पर थाना पुरानी बस्ती में अपराध क्रमांक 438/25, धारा 103(1), 3(5) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना पुरानी बस्ती पुलिस की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए, स्थानीय लोगों से पूछताछ की। आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी और कुछ ही घंटों में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त कैंची भी जब्त कर ली गई है।

गिरफ्तार आरोपी

मदन यादव, पिता मन्नू यादव, उम्र 31 वर्ष, निवासी बीएसयूपी कॉलोनी, भाठागांव और सूरज यादव, पिता मन्नू यादव, उम्र 23 वर्ष, निवासी बीएसयूपी कॉलोनी, भाठागांव है।

अधिकारियों ने निभाई अहम भूमिका

निरीक्षक शील आदित्य सिंह (थाना प्रभारी, पुरानी बस्ती), प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय (एण्टी क्राईम एंड साइबर यूनिट), सउनि. मंगलेश्वर सिंह परिहार, प्र.आर. गुरूदयाल सिंह, आरक्षक भूपेन्द्र मिश्रा, अजय चौधरी, उपनिरीक्षक शिशुपाल चंद्रवंशी, आरक्षक जितेन्द्र साहू, सुनील शुक्ला और खिलेश्वर प्रसाद।

पुलिस का कहना है कि यह मामला आपसी जान-पहचान और पुराने तनाव से उपजे मामूली विवाद का नतीजा था, जो गहरे अपराध में तब्दील हो गया। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

 

Exit mobile version