Murder after Murder : बिलासपुर में सनसनी…! पत्नी का गला घोंटकर लिपस्टिक से सुसाइड नोट लिखकर पति ने कर ली खुदकुशी…10 साल पहले की थी लव मैरिज
Shubhra Nandi
Murder after Murder
बिलासपुर, 26 नवंबर। Murder after Murder : बिलासपुर में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने न सिर्फ इलाके को हिला दिया, बल्कि यह सवाल खड़ा कर दिया है कि रिश्तों में अविश्वास कितनी खतरनाक दिशा ले सकता है। यहां अटल आवास में रहने वाले दंपत्ति राज तांबे और नेहा उर्फ शिवानी तांबे की मौत ने पूरे शहर को दहशत में डाल दिया।
पत्नी की हत्या, पति फंदे पर झूलता मिला
24 नवंबर की दोपहर तक जब दंपत्ति घर से बाहर नहीं निकले तो पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। जब सरकंडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची, तो कमरे का दृश्य किसी भी इंसान को सन्न कर देने वाला था, पत्नी नेहा बिस्तर पर मृत पड़ी थी। उसका गला घोंटा गया था। उसी कमरे में पति राज तांबे पंखे से लटका मिला। दीवार पर लिपस्टिक से लिखा सुसाइड नोट चिपका था।दीवार पर लिखे शब्द ही इस मामले का सबसे भयावह हिस्सा थे।
दीवार पर लिखी ‘आरोपों’ की कहानी
पुलिस के अनुसार राज ने दीवार पर लिपस्टिक से लिखा था कि, उसकी पत्नी किसी दूसरे पुरुष से फोन पर बात करती थी। वह पार्क में उससे मिलते पकड़ी गई थी। इसी वजह से उसने गुस्से में और दुख में यह कदम उठाया। राज ने यह भी लिखा कि लव मैरिज करने के बावजूद रिश्ता टूटता जा रहा था और वह अविश्वास और तनाव में जी रहा था।
10 साल पुरानी लव मैरिज में 3 बच्चे
थाना प्रभारी प्रदीप आर्या के अनुसार, राज और नेहा ने लगभग 10 साल पहले प्रेम विवाह किया था। दोनों लायंस कंपनी में सफाईकर्मी थे। उनके तीन छोटे बच्चे हैं। घटना के समय बच्चे घर में मौजूद नहीं थे। पड़ोसियों ने बताया कि दंपत्ति में पिछले कुछ समय से तनाव बढ़ गया था, कई बार झगड़े की आवाजें भी सुनाई देती थीं। हालांकि किसी को अंदाज़ा नहीं था कि मामला इतना बढ़ जाएगा कि जान लेने-देने तक की नौबत आ जाएगी।
बच्चों पर टूटा दुखों का पहाड़
इस दर्दनाक घटना ने दंपत्ति के तीन छोटे बच्चों को अनाथ कर दिया है। पुलिस और चाइल्ड वेलफेयर टीम बच्चों को सुरक्षित स्थान पर भेजने और आगे की व्यवस्था करने में जुटी है।