Mumbai Airport
मुंबई। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-2 से ISIS से जुड़े दो फरार आतंकियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आतंकियों के नाम अब्दुल्ला फैयाज शेख उर्फ डायपरवाला और तल्हा खान हैं। ये दोनों आतंकी पुणे ISIS स्लीपर मॉड्यूल केस में वांछित थे और पिछले दो वर्षों से फरार चल रहे थे।
दोनों आरोपी इंडोनेशिया के जकार्ता से भारत लौटने की कोशिश कर रहे थे, तभी उन्हें एयरपोर्ट पर दबोच लिया गया। NIA की विशेष अदालत ने इन दोनों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया हुआ था, और एजेंसी ने इनकी गिरफ्तारी के लिए प्रत्येक पर 3-3 लाख रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था।
NIA की शुरुआती जांच में सामने आया है कि ये दोनों ISIS के लिए भारत में स्लीपर सेल के रूप में काम कर रहे थे और संभावित आतंकी हमलों की योजना बना रहे थे। इनके नेटवर्क और गतिविधियों की विस्तृत जांच अब एजेंसी द्वारा की जा रही है।
इस गिरफ्तारी को सुरक्षा एजेंसियों की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है, क्योंकि इससे देश में आतंकी नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है और आगामी खतरे को टालने में मदद मिली है।