MUMBAI AIRPORT
मुंबई। मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा होने से टला। वायरल वीडियो में आप देख सकते है की कैसे एक ही रनवे से इंडिगो ए320 ने उतरने की कोशिश की जबकि एयर इंडिया का एक अन्य विमान उसी रनवे से उड़ान भर रहा था। इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में, इंडिगो का विमान एयर इंडिया के विमान के उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद लैंड करता हुआ दिखाई दे रहा है।
यह हादसा 8 जून बताया जा रहा है। जब इंदौर से आने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E 6053 को मुंबई एयरपोर्ट के ATC से लैंडिंग की मंजूरी मिली थी। ATC के निर्देशों का पालन करते हुए, पायलट इन कमांड ने एप्रोच और लैंडिंग जारी रखी।
MUMBAI AIRPORT
इस बीच डीजीसीए ने मामले की जांच करते हुए कहा, “डीजीसीए ने मुंबई हवाई अड्डे पर हुई घटना में शामिल एटीसी कर्मचारियों को लापरवाही बरतने के कारण निलंबित कर दिया गया है, जहां एक आने वाली इंडिगो फ्लाइट रनवे 27 पर उतर गई थी, जबकि एयर इंडिया की फ्लाइट अभी भी उड़ान भरने की प्रक्रिया में थी।
सूत्रों के मुताबिक बताया गया कि शनिवार शाम को मुंबई एयरपोर्ट के रनवे पर एयर इंडिया और इंडिगो के विमान एक-दूसरे के बेहद करीब आ गए थे। हालांकि इस दौरान किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन थोड़ी सी चूक से कई यात्रियों की जान जा सकती थी। सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होते ही डीजीसीए ने मामले में एक्शन लेते हुए जांच शुरू कर दी है।