Mukesh Khanna On Kapil Sharma
मुंबई। ‘शक्तिमान’ और ‘महाभारत’ जैसे शो से अपनी अलग पहचान बनाने वाले अभिनेता मुकेश खन्ना ने हाल ही में कॉमेडियन कपिल शर्मा के पॉपुलर कॉमेडी शो को लेकर अपनी नाराजगी जताई है और कपिल शर्मा को लेकर भी गुस्सा जताया है। अभिनेता ने कहा कि उनसे कभी भी कपिल शर्मा के शो में आने के लिए संपर्क नहीं किया गया और अगर उनसे संपर्क किया भी जाता तो वो शो में जाने मना कर देते। मुकेश खन्ना ने कपिल के शो को अश्लील भी बताया है।
सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक इंटरव्यू में मुकेश खन्ना ने कहा, “मुझे कपिल शर्मा के शो में कभी भी आमंत्रित नहीं किया गया। अगर किया भी जाता तो मैं कभी नहीं जाता। उनका शो मुझे अश्लील और दोहरे अर्थ वाला लगता है।” उन्होंने यह भी बताया कि उनके कलीग गुफी पेंटल ने उन्हें बताया था कि रामायण के स्टार-कास्ट को शो में बुलाया गया था और महाभारत के कलाकारों को भी आमंत्रित किया जाएगा। लेकिन खन्ना ने पहले ही तय कर लिया था कि वह उस शो में कभी नहीं जाएंगे।
वहीं मुकेश खन्ना ने कहा, “लोग कपिल शर्मा के शो को देखकर हंसते हैं, उनके शो में जरा भी शालीनता नहीं दिखती है। मुकेश खन्ना ने बताया कि जब उन्होंने शो में अरुण गोविल वाले एपिसोड का प्रोमो देखा था तो उनको बहुत गुस्सा आया था। अभिनेता ने कहा, “मैंने पूरा एपिसोड नहीं देखा था और सिर्फ प्रोमो देखा था, जिसमें अरुण गोविल आए थे। कपिल शर्मा उनको पूछते हैं कि आप नहा रहे हैं और वहां भीड़ अचानक चिल्लाने लगती है कि देखो देखो देखो राम भी वीआईपी अंडरवियर पहनते हैं।”