spot_img
Thursday, October 16, 2025

Parole Extended : कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि बढ़ाई गई…! मां की तबियत खराब होने पर मिली सात दिन की राहत

रायपुर, 15 अक्टूबर।Parole Extended : चर्चित कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि चार दिन से बढ़ाकर अब सात दिन कर दी गई है। अनवर ढेबर...

Latest Posts

MP Viral Video : देवदूत बनकर पहुंचा पुलिसकर्मी; युवक को सीपीआर देकर बचाई जान; गाड़ी चलाते वक्त आया था हार्ट अटैक……. Viral Video

MP Viral Video

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में एक युवक को गाड़ी चलाते हुए हार्ट अटैक आ गया। युवक के साथ बैठी बच्ची ने मदद की गुहार लगाई। वही से गुजर रहे एक पुलिसकर्मी ने युवक को सीपीआर देकर जान बचाई। पूरा मामला किशनगंज थाना क्षेत्र का हैं।

READ MORE – Bharat Bandh : ‘21 अगस्त भारत बंद’ का ऐलान, निकाली जाएंगी रैलियां, एसपी ने की शांतिपूर्ण विरोध करने की अपील, जानिए क्या है पूरा मामला

दरअसल, पीथमपुर निवासी युवक अपने 14 साल की बच्ची के साथ कुछ काम से बाहर जा रहा था, वहीं रास्ते में उसे हार्ट अटैक आया और बीच रास्ते में गाड़ी रोक दी।

MP Viral Video

गाड़ी चलाते वक्त हार्ट अटैक
मिली जानकारी के अनुसार जगदीश अपने बच्ची के साथ एक्टिवा में सवार होकर किशन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इंदौर-महू रोड पर शाम के करीब 5 बजे कुछ काम से जा रहे थे। तभी अचानक उन्हें घबराहट महसूस हुई, उन्होंने अपनी गाड़ी को साइड में लगाया और बैठ गए। जगदीश पूरी तरह पसीने में भीग गए थे।

देवदूत बनकर पुलिसकर्मी पहुंचा
उनकी बेटी घबरा गई और अपने पिता की ऐसी हालत देख सड़क पर जा रहे लोगों से मदद की गुहार करने लगी। इसी बीच किशनगंज थाने में तैनात हेड कांस्टेबल राघवेंद्र रघुवंशी ड्यूटी पर जा रहे थे। जब उन्होंने भीड़ देखी तो रुक गए। बच्ची की घबवराहट देख वे समझ गए की स्थिति काफी गंभीर और युवक उनको हार्ट अटैक आया हैं।

जान बचाने के लिए दिल से दिया धन्यवाद
हेड कांस्टेबल राघवेंद्र रघुवंशी बिना समय गवाएं जगदीश को सीपीआर देना शुरू कर दिया। कुछ ही समय में उनकी हालात पहले से बेहतर हो गई। और उनकी सांसे सामान्य चलने लगी। इसके बाद, जगदीश ने समय पर उनकी मदद करने और जान बचाने के लिए दिल से रघुवंशी को धन्यवाद कहा और कहा कि उन्होंने देवता की तरह उनकी जान बचाई है। इस घटना वीडियो वहीं पर स्थित लोगों ने बना लिया था, जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा हैं।

READ MORE – SC Hearing On Kolkata Women Doctor Rape Case : कोलकाता रेप मर्डर केस में सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई, देखिये live अपडेट

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.