spot_img
Wednesday, October 15, 2025

Parole Extended : कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि बढ़ाई गई…! मां की तबियत खराब होने पर मिली सात दिन की राहत

रायपुर, 15 अक्टूबर।Parole Extended : चर्चित कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि चार दिन से बढ़ाकर अब सात दिन कर दी गई है। अनवर ढेबर...

Latest Posts

MP News : जुए के कर्ज में डूबे पति ने पत्नी को दोस्त के हाथों बेचा, दुष्कर्म का मामला दर्ज

MP News

धार। मध्य प्रदेश के धार जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां रिश्तों और इंसानियत दोनों को शर्मसार कर देने वाली घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया है। एक व्यक्ति ने जुए की लत के चलते 50 हजार रुपये का कर्ज नहीं चुकाया, तो उसने कर्ज चुकाने के बदले अपनी पत्नी को ही अपने दोस्त के हवाले कर दिया। इसके बाद दोस्त ने महिला के साथ दुष्कर्म किया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित महिला इंदौर में रहती है जबकि उसका पति धार जिले के कानवन थाना क्षेत्र का निवासी है। महिला ने इंदौर के महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई, जहां ‘जीरो एफआईआर’ दर्ज की गई है। जीरो एफआईआर के जरिए यह मामला कानवन पुलिस को सौंपा गया है।

MP News

थाना कानवन प्रभारी अभय नीमा ने बताया कि महिला ने आरोप लगाया है कि उसका पति जुआ खेलने का आदी है, और जुए के कारण उस पर धीरे-धीरे कर्ज बढ़ता गया। जब वह कर्ज चुकाने में असमर्थ हो गया, तो उसने अपने एक दोस्त को पत्नी सौंप दी। पति ने पत्नी पर दबाव डाला कि वह उसके दोस्त के साथ शारीरिक संबंध बनाए।

महिला के अनुसार, दोस्त ने न सिर्फ उसके साथ जबरन संबंध बनाए बल्कि उसे धमकाया भी। फिलहाल महिला की शिकायत के आधार पर धार पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और दोनों फरार हैं।

MP News

धार जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) गीतेश कुमार गर्ग ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है और पीड़िता का बयान इंदौर में दर्ज कराया जाएगा। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया जा रहा है।

यह मामला न केवल कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है, बल्कि समाज में महिलाओं की स्थिति और उनकी सुरक्षा को लेकर भी गहरी चिंता जताता है।

READ MORE – Iran Israel War Update : ट्रंप की मध्यस्थता से ईरान-इजराइल युद्ध थमा, नोबेल शांति पुरस्कार के लिए हुए नामित

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.