MP News
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक दर्दनाक हादसा की खबर सामने आई है। यहां प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मानपुर फेस -1 सागरताल में ब्लाक ई-50 में फ्लैट नंबर 406 में चौथी मंजिल की खिड़की से गिरने के कारण तीन साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई है। बच्चा फ्लैट की खिड़की से इमारत के पिछले हिस्से में गिरा।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मासूम बच्चा अपने फ्लैट में स्थित बेडरूम में खेल रहा था। जिस खिड़की से वह नीचे गिरा, उसकी दीवार से सटकर ही पलंग रखा हुआ है। इस पलंग पर चढ़कर ही बच्चा खेल रहा था। तभी खिड़की से झांका और खेल-खेल में नीचे जा गिरा। मासूम बच्चे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।इसी दौरान पास में काम कर रहे मजदूरों ने उसे उठाया।
MP News
घटना के बाद चीख-पुकार मचाने पर बच्चे के परिजन भी दौड़कर नीचे आए और तुरंत ही उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। लेकिन, डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत के बाद परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, घटना के बाद मल्टी वासियों में आक्रोश है।
मिली जनकारी के अनुसार हादसा सागरताल रोड स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना की पांच मंजिला बिल्डिंग बनी है। जिसमे कुल 1296 फ्लैट हैं। वही बिल्डिंग में हजीरा गदाईपुरा निवासी अक्षय सिंह सिकरवार दो महीने पहले अपनी पत्नी और इकलौते बेटे अनंत (3) के साथ रहने आए थे। घटना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची है। जब तक परिजन बच्चे के शव को लेकर अपने पुश्तैनी घर चले गए थे। मामले में थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है।
MP News
वही इस हादसे के बाद बिल्डिंग के रहवासियों ने प्रोजेक्ट इंजीनियर अरविंद चतुर्वेदी और ठेकेदार को जिम्मेदार ठहराते हुए हंगामा शुरू कर दिया। आक्रोशित लोगों ने बताया कि खिड़की में ग्रिल सहित अन्य सुरक्षा के इंतजाम न होने की शिकायत कई बार प्रोजेक्ट इंजीनियर चतुर्वेदी से की, लेकिन उन्होंने गंभीरता से नहीं लिया और यह हादसा हो गया।
लोगो ने बताया कि इतने ऊंचे ब्लाक बने हैं। इसके बाद भी यहां सुरक्षा के कतई इंतजाम नहीं है। खिड़कियों में ग्रिल नहीं लगी है, सिर्फ स्लाइडर लगाकर छोड़ दिए हैं। जो एक बड़ी लापरवाही को दर्शाता है। फ़िलहाल देखना ये होगा की मासूम के बाद अब प्रशासन ठेकेदार की लापरवाही के लिए क्या कदम उठाती है।