spot_img
Wednesday, October 15, 2025

Parole Extended : कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि बढ़ाई गई…! मां की तबियत खराब होने पर मिली सात दिन की राहत

रायपुर, 15 अक्टूबर।Parole Extended : चर्चित कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि चार दिन से बढ़ाकर अब सात दिन कर दी गई है। अनवर ढेबर...

Latest Posts

MP News : ग्वालियर के मंदिर में शिवलिंग को ईटों से चुनवाया, रेलिंग में करंट लगा बाहर से ताला लगाया, हैरान करने वाला मामला….पढ़िए पूरी खबर

MP News

सरस्वती, रायपुर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में मंदिर में स्थापित शिवलिंग के साथ अजीब और हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां तीन महिलाओं ने स्थानीय शिव मंदिर के शिवलिंग को ईटों से चुनवाया दिया। ईटों से चुनवाने के बाद रेलिंग में करंट लगाया और बाहर से ताला लगा दिया। फिलहाल पुलिस ने दो महिलाओं को हिरासत में ले लिया है वहीं एक महिला फरार बताई जा रही है। पूरा मामला विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के महलगांव का है।

read more – Paris Olympics 2024 : टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच ने कार्लोस अल्काराज को हरा कर रचा इतिहास, बने ओलंपिक के Oldest Champion

मिली जानकारी के के अनुसार, ग्वालियर शहर के राजीव आवास में रहने वाली कृष्णा, विमला और सरिता तीनों महिलाओं ने स्थानीय शिव मंदिर के शिवलिंग को ईंटो से चुनवाया फिर रेलिंग में कंरट लगाया और बाहर से ताला लगा दिया। मंदिर में जब सुबह दर्शन के लिए आए तो वहां के स्थानिय लोगों ने ऐसा नजारा देख हैरान रह गए।

MP News

शिवजी ने कहा पिंड को बड़ा करना
इस घटना के बाद वहां के स्थानीय लोगों के द्वारा फौरन पुलिस को सुचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर और तीनों महिलाओं कि खिलाफ लोगों की आस्थाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में केश दर्ज किया। दो महिलाओं को गिरफ्तार करके पूछा गया तो उन्होंने कहा कि शिवजी ने सपना दिया था कि उनके पिंडी को बड़ा करना है इसलिए उसे ढंक दिया जाए।

महिलाओं को नोटिस देकर छोड़ा
पुलिस के द्वारा जब आसपास के लोगों से महिलाओं के बारे में पूछा गया तो उनका मानसिक संतुलन खराब होना बताया। फिलहाल पुलिस ने दो महिलाओं को हिरासत में लेकर नोटिस देकर छोड़ दिया। वहीं एक महिला अभी भी फरार है।

read more – BSNL Made a New Record : BSNL कंपनी से लाखों लोग जुड़े, Jio, Airtel और Vi को दी टक्कर

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.