spot_img
Thursday, May 8, 2025

Saharanpur News : “दाढ़ी कटवाओ, तिलक मिटाओ” का आदेश? सहारनपुर के नर्सिंग कॉलेज में मचा बवाल, कॉलेज प्रशासन ने लगाया आरोपों को खारिज

Saharanpur News सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से एक विवादित मामला सामने आया है, जहां एक निजी नर्सिंग कॉलेज पर छात्रों को धार्मिक प्रतीकों...

Latest Posts

MP Love Story: 80 साल के व्यक्ति का दिल 34 की महिला से कर बैठा ईलू-ईलू, सोशल मीडिया पर चढ़ा प्यार परवान, जानें पूरी कहानी

आगर मालवा\ इंदौर। प्यार कोई उम्र नहीं देखता है, ये एक जज्बात है जो होता सभी में हैं लेकिन इसे दुनिया के सामने बयां बिरले ही कर पाते हैं। हालांकि मध्य प्रदेश के आगर मालवा और महाराष्ट्र के प्रेमी जोड़े न सिर्फ खुद स्वीकार किया और दुनिया को दिखाया भीा।

दरअसल यहां 80 बालूराम बागरी ने 34 साल की शीला इंगले से शादी कर ली। लेकिन इस शादी ने सभी को चौंकाया क्योंकि दोनों अलग अलग प्रदेश और भाषा के थे। इनकी मुलाकात सोशल के जरिए शुरू हुई। फिर फोन पर बातचीत, चैटिंग, वीडियो कॉल के बाद दोनों ने प्यार को रिश्ते का नाम देते हुए शादी कर ली।

दरअसल आगर मालवा जिले के सुसनेर न्यायालय में उस समय गहमागहमी का माहौल बन गया। कोर्ट परिसर मौजूद हनुमान मंदिर पर भीड़ जुटी। लोगों ने देखा एक बुजुर्ग खुद से आधी उम्र से भी ज्यादा छोटी महिला को वरमाला पहना रहा है और महिला भी बुजुर्ग के गले में माला डालती नजर आई है, जब लोग पास पहुंचे तो पता चला कोर्ट के परमिशन के बाद शादी हो गई

सोशल मीडिया पर हुई थी मुलाकात
हुआ यूं कि सुसनेर के पास मौजूद मगरिया गांव के निवासी बालूराम बागरी को महाराष्ट्र के अमरावती की रहने वाली शीला इंगले से सोशल मीडिया पर मुलाकात हुई। पहले दोस्ती हुई थी, और फिर दोस्ती प्यार में बदली। कुछ ही दिन में दोनों एक दूसरे बिना नहीं रहना चाहते थे तो दोनों न्यायालय में जाकर एक वकील के शादी के लिए अपने-अपने दस्तावेज जमा कर दिए और इस तरह शादी हो गई।

सोशल मीडिया एक्टिव रहने से मिला पार्टनर
शादी के लिए कागजी कार्रवाई पूरी होने पर कोर्ट ने शादी के लिए मंजूरी दे दी। जिसके बाद मंदिर में कपल ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाकर हिंदू रीति-रिवाज शादी कर ली। आपको बता दें कि 80 साल की उम्र में भी दूल्हा बने बालूराम बागरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. उनके हजारों की संख्या में फॉलोवर्स भी हैं। इन्ही में से एक शीला थी, जो अब उनकी पत्नी है।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.