MP Lok Sabha Elections 2024
इंदौर। लोकसभा चुनाव के ठीक 14 दिन पहले इंदौर के कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने नामांकन वापस लेकर पार्टी को दिया बड़ा झटका। दरअसल, इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी अक्षम बम ने ठीक चुनाव से पहले ही चुनावी मैदान छोड़ दिया। यानी वे अब चुनाव नहीं लड़ेंगे।
भाजपा महासचिव और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और विधायक रमेश मेंदोला के साथ कलेक्टर कार्यालय जाकर नामांकन वापस ले लिया। इंदौर में नाम वापसी का आज ही आखिरी दिन है। कैलाश विजयवर्गीय ने अक्षय बम का भाजपा परिवार में स्वागत किया है। कलेक्टर कार्यालय से नामांकन वापस लेने के बाद अक्षय भाजपा में शामिल होने कार्यालय पहुंचे है।
MP Lok Sabha Elections 2024
बता दें कि मध्य प्रदेश के इंदौर लोकसभा सीट पर 13 मई को चौथे चरण में मतदान होना है। इससे पहले इंदौर में नामांकन करने की आखिरी तारीख 25 अप्रैल थी। नाम वापसी के लिए सोमवार 29 अप्रैल आखिरी दिन है।
भाजपा का मजबूत गढ़ कहे जाने वाले इंदौर में कांग्रेस ने नये चेहरे अक्षय कांति बम (45) को अपना उम्मीदवार बनाया था। अक्षय कांति बम ने अपने राजनीतिक कॅरियर में अब तक एक भी चुनाव नहीं लड़ा है। कांग्रेस ने उन्हें इंदौर से प्रत्याशी बना कर का मौका दिया था, जब जिले में कांग्रेस के तीन पूर्व विधायकों समेत पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी छोड़ बदलकर भाजपा में शामिल हो चुके हैं।
MP Lok Sabha Elections 2024
वहीं भाजपा ने इंदौर से मौजूदा सांसद शंकर लालवानी को अपना उम्मीदवार बनाया है। तो वहीं इससे पहले गुजरात की लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार नीलेश कुंभाणी ने भाजपा से हाथ मिला था। कुंभाणी नामांकन के दौरान प्रस्तावकों में पार्टी कैडर के कार्यकर्ताओं का शपथ पत्र नहीं देकर अपने रिश्तेदारों का शपथ पत्र जमा करवा दिया था।
जिसके बाद उनके रिश्तेदारों ने शपथ पत्र को फर्जी बताया। शपथ पत्र फर्जी बताने के बाद रिटर्निंग ऑफिसर ने नीलेश कुंभाणी के नामांकन को खारिज कर दिया। इतना ही नहीं कांग्रेस के डमी कैंडिडेट सुरेश पडसाला का प्रस्तावक भी अपने भांजे का बनवाया। इसके बाद रिटर्निंग अधिकारी ने भाजपा प्रत्याशी मुकेश दलाल को निर्विरोध सांसद चुन लिया।