MP IMD Alert
मध्यप्रदेश में हो रही लगातार बारिश के कारण मौसम विभाग ने प्रदेश के 5 जिले सीहोर, खरगोन, बड़वानी, आलीराजपुर और सिवनी में अत्यधिक बारिश होने का अनुमान जताया था। जो कि मौसम विभाग का ये अनुमान गलत साबित हुआ।
जिन 5 जिलों में अत्यधिक भारी वर्षा का अनुमान था, वहां ऐसी बारिश नहीं हुई। जिन 10 जिलों में अति भारी वर्षा का अनुमान था वहां बेहद कम बारिश हुई। मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश का रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
MP IMD Alert
मिली जानकारी के मुताबिक मौसम विभाग का 12 दिनों में बारिश को लेकर पूर्वानुमान 83 फीसदी गलत साबित हुआ। ऐसा क्यों हुआ तो वैज्ञानिकों ने कहा ऑब्जरवेट्री सिस्टम की खामियों की वजह से गलत ऑब्जर्वेशन मिलता है। इस वजह से पूर्वानुमान गलत साबित होता है।
मौसम विभाग के मुताबिक, रायसेन और नर्मदापुरम जिले में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं सीहोर, राजगढ़, बुरहानपुर, श्योपुरकला, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, पांढुर्णा जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
वही मॉनसून ट्रफ का नॉर्थ मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में असर देखने मिलेगा। शुक्रवार से प्रदेश में अधिक बारिश का दौर शुरू हो गया है। प्रदेश के लगभग सभी जिलों में आने वाले कुछ दिनों तक अधिकतम बारिश दर्ज की जाएगी।