AB News

MP High Court lawyer commits suicide: हाईकोर्ट के नामी वकील ने किया सुसाइड, फ्लैट में लटका मिला शव, पास में ही रखी मिली उनकी जन्मकुंडली

MP High Court lawyer commits suicide

ग्वालियर।  मध्यप्रदेश के ग्वालियर में हाईकोर्ट के एक नामी वकील का शव रविवार देर रात उनके फ्लैट में फंदे से लटका मिला। उन्होंने मनोहर एन्क्लेव में 3 महीने पहले ही यह फ्लैट खरीदा था। बता दें कि, वकील के शव के पास से हाथ से बनी जन्म कुंडली मिली है। इस मामले की सुचना मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक, वकील सुरेश अग्रवाल शहर के बड़े मुकदमों में पैरवी करने के लिए जाने जाते थे, चाहे वह सम्राट मिहिर भोज जाति विवाद हो या फिर सेंट पॉल चर्च के फादर की संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क दुर्घटना में मौत का मामला। अग्रवाल को चार महीने पहले हाईकोर्ट के जज से बदसलूकी करने के बाद बार एसोसिएशन से निलंबित कर दिया गया था।

MP High Court lawyer commits suicide

निलंबन के बाद डिप्रेशन का शिकार

निलंबन के बाद से ही अग्रवाल डिप्रेशन में थे। उनका इलाज भी चल रहा था। सुरेश अग्रवाल मूल रूप से थाटीपुर निवासी के रहने वाले थे। उन्होंने मनोहर एन्क्लेव में एक फ्लैट ले ऱखा। जिसमें में वे कभी-कभार ही जाते थे।

फ्लैट में लटका मिला उनका शव

वे रविवार सुबह 9 बजे घर से अपने ऑफिस के लिए निकले थे। लेकिन वे ऑफिस नहीं पहुंचे। जब उनके परिजन और वकील साथियों ने पूरे दिन उनकी तलाश की तो पता चला कि वे मनोहर एन्क्लेव स्थित अपने फ्लैट पर हैं। जब परिजन फ्लैट पर पहुंचे तो उनका शव फंदे से लटका मिला।

Committed suicide after being cheated in love in MP: प्यार धोखा और सुसाइड, परिजनों का आरोप- लड़की के घरवालों ने आत्महत्या के लिए किया मजबूर, दोनों के शादी के फोटो भी मिले…

MP High Court lawyer commits suicide

शव के पास जन्म कुंडली और रजिस्टर बरामद

पुलिस को वकील के शव के पास उनकी जन्म कुंडली भी मिली और पास में एक रजिस्टर भी रखा था। वे इसमें दिनचर्या की बातें लिखते थे। जून से इसमें कुछ नहीं लिखा है।

जांच में जुटी पुलिस

एएसपी सिटी अखिलेश रेनवाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पता चला है कि सुरेश अग्रवाल डिप्रेशन में थे और उनका इलाज चल रहा था। परिवार में पत्नी, एक बेटा एक बेटी और उनका भाई भी साथ रहते है। फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दी और और आगे की जांच जारी है।

Exit mobile version