MP के किसान ने लहसुन की खेती से कमाए 1 करोड़, जानिए कैसे हुआ इतना मुनाफा!

MP के किसान ने लहसुन की खेती से कमाए 1 करोड़, जानिए कैसे हुआ इतना मुनाफा!

छिंदवाड़ा. खेती से करोड़ो की कमाई करने वाले किसान आज के समय में युवाओं के प्रेरणा बने हुए है, कई युवा किसान भी खेती किसानी में कदम रखते है और करोड़ो मुनाफा कमाते है, मध्यप्रदेश के किसान राहुल देशमुख की कहानी भी कुछ ऐसी ही है कि उन्होंने लहसुन बेच कर 1 करोड़ रुपए कमाए है.

बाजार में लहसुन के दाम सातवें आसमान पर हैं, 50 से 80 रुपए प्रति किलो की रेट से बिकने वाला लहसुन वर्तमान में 400 से 500 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है, ऐसे में लहसुन की खेती करने वाले किसानों की चांदी हो गई है. लहसुन की खेती करने वाले किसानों में छिंदवाड़ा के राहुल देशमुख भी शामिल हैं, उन्होंने अब तक लहसुन की फसल से एक करोड़ रुपये तक की कमाई कर ली है. उनका कहना है कि उन्होंने 13 एकड़ में फसल लगाई थी, काफी फसल बेच ली है अब थोड़ी बची है.

राहुल देशमुख ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उन्होंने कुल 13 एकड़ जमीन में लहसुन की फसल लगाई थी, फसल पर कुल 25 लाख रुपये का खर्च आया था, अब तक 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की फसल बेच ली है, काफी फसल बिक गई है, कुछ फसल बची हुई है जिसकी तुड़ाई चल रही है, राहुल देशमुख ने यह भी कहा कि लहसुन के दाम बढ़ गए हैं, इसलिए लहसुन की फसल की चोरी भी खूब हो रही है, फसल की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए हैं, इन्हें पॉवर देने के लिए खेत में सौर ऊर्जा का इस्तेमाल किया है, एक फसल की निगरानी के लिए 3 कैमरे लगाए गए हैं.

लहसुन की खेती करने वाले राहुल देशमुख
लहसुन की खेती करने वाले राहुल देशमुख

वहीं मोहखेड़ के बदनूर के ही एक अन्य किसान पवन चौधरी ने बताया कि उन्होंने चार एकड़ जमीन पर लहसुन की फसल लगाई थी, इस पर चार लाख रुपये की लागत आई थी, अब तक 10 लाख रुपये की फसल बेच ली है, कुल 6 लाख रुपये का मुनाफा हुआ है, चूंकि लहसुन की फसल चोरी हो रही है इसलिए मैंने भी निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए थे, किसानों का कहना है कि हर साल लहसुन के दाम में 80 रुपये प्रति किलो तक जाते थे, यह पहली बार है जब लहसुन की कीमतें 300 रुपये प्रति किलो के पार हो गई हैं, इसी वजह से किसानों को तगड़ा मुनाफा हुआ है.

नेशनल एक्सप्लेनर बिजनेस स्पेशल