spot_img
Thursday, July 31, 2025

Latest Posts

Movie on Raja Raghuvanshi : राजा रघुवंशी हत्याकांड पर आधारित फिल्म ‘Honeymoon In Shillong’ का पोस्टर रिलीज…यहां फिर से देखें वो VIDEO

इंदौर, 30 जुलाई। Movie on Raja Raghuvanshi : इंदौर के चर्चित कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड पर आधारित फिल्म का पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म का नाम “Honeymoon In Shillong (Raja Raghuwanshi)” रखा गया है, और इसे वर्षा टीवी एंड फिल्म प्रोडक्शन, मुंबई के बैनर तले बनाया जा रहा है।

फिल्म के पोस्टर में निर्देशक एसपी निम्बावत, निर्माता ए.आर. सर और कास्टिंग डायरेक्टर आकाश शर्मा का नाम प्रमुख रूप से दर्शाया गया है। फिल्म को लेकर अब सोशल मीडिया पर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।

राजा रघुवंशी के परिवार से मिली सहमति

सूत्रों के मुताबिक, फिल्म के डायरेक्टर एसपी निम्बावत ने राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी से मुलाकात की थी। इस मुलाकात में फिल्म की स्क्रिप्ट और उसके प्रस्तुतिकरण पर विस्तार से चर्चा की गई। परिवार को कहानी की प्रस्तुति संतोषजनक लगी और फिल्म को बनाने की औपचारिक सहमति दी गई।

बताया जा रहा है कि राजा रघुवंशी पर फिल्म बनाने के लिए छह अलग-अलग निर्देशकों ने संपर्क किया था, लेकिन अंतिम रूप से एसपी निम्बावत की स्क्रिप्ट को ही हरी झंडी दी गई।

फिल्म की शूटिंग और भाषा

  • फिल्म की 80% शूटिंग इंदौर में की जाएगी, जहां राजा रघुवंशी रहते थे और उनका व्यापार था।
  • 20% शूटिंग शिलॉन्ग में की जाएगी, जो केस से जुड़ी कुछ अहम लोकेशनों को कवर करेगी।
  • शुरुआत में फिल्म को हिंदी और अंग्रेजी में रिलीज किया जाएगा, बाद में इसे अन्य भारतीय भाषाओं में भी डब किया जाएगा।

आमिर खान भी बना सकते हैं फिल्म

फिल्मी गलियारों में चर्चा है कि बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान भी इस केस पर आधारित फिल्म बनाने की योजना बना रहे हैं।
हालांकि, आमिर खान की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि वे इस हत्याकांड से जुड़े हर पहलू पर नजर रखे हुए हैं।

फिलहाल आमिर खान का फोकस अपनी महत्वाकांक्षी परियोजना ‘महाभारत’ पर है, लेकिन राजा रघुवंशी केस को लेकर भी उनकी रुचि से अटकलें तेज हो गई हैं।

राजा रघुवंशी हत्याकांड की पृष्ठभूमि

राजा रघुवंशी इंदौर (Movie on Raja Raghuvanshi) के एक चर्चित व्यापारी थे, जिनकी हत्या ने पूरे मध्य प्रदेश को हिला कर रख दिया था। यह मामला व्यापारिक प्रतिस्पर्धा, निजी दुश्मनी और साजिश के एंगल से जुड़ा था। जांच एजेंसियों ने इस मामले में कई गिरफ्तारियां की थीं, और अब भी कई तथ्य उजागर हो रहे हैं।

फिल्म “Honeymoon In Shillong (Raja Raghuwanshi)” इस चर्चित केस को फिल्मी पर्दे पर लाकर उन रहस्यों और भावनात्मक पहलुओं को दिखाने की कोशिश करेगी, जिनसे जनता अब तक अनभिज्ञ थी।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.