spot_img
Thursday, October 16, 2025

Parole Extended : कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि बढ़ाई गई…! मां की तबियत खराब होने पर मिली सात दिन की राहत

रायपुर, 15 अक्टूबर।Parole Extended : चर्चित कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि चार दिन से बढ़ाकर अब सात दिन कर दी गई है। अनवर ढेबर...

Latest Posts

Movie Aartical 370 Tax Free in Chhattisgarh: मूवी Aartical 370 छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने की घोषणा

Movie Aartical 370 Tax Free in Chhattisgarh

रायपुर. आर्टिकल 370 मूवी छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री कर दी गई है, इस बात की घोषणा मैग्नेटो माल में आर्टिकल 370 फिल्म देखने पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने की है, इस मौके पर उनकी धर्मपत्नी कौशल्या साय, कृषि मंत्री रामविचार नेताम और वन मंत्री केदार कश्यप तथा विधायकगण भी मौजूद रहे.

इसे भी पढ़े – केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे रायपुर, किसान महासम्मेलन में होंगे शामिल

इस संबंध में चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आर्टिकल 370 बहुत अच्छी मूवी है और इसे सभी को जरुर देखना चाहिए, उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने की कल्पना करना बड़ा कठिन था और माना जाता था कि इसे हटाने से घाटी में अशांति फैलेगी, लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और गृह मंत्री अमित शाह के दृढ़ संकल्प और सूझबूझ से कश्मीर से धारा 370 हटाया गया.

मुख्यमंत्री श्री साय ने इस दौरान छत्तीसगढ़ में आर्टिकल 370 मूवी को टैक्स फ्री करने की भी घोषणा की, मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी विचारधारा एक देश, एक विधान, एक निशान को लेकर है, जम्मू कश्मीर में धारा 370 इस बुनियादी विचारधारा से असंगत थी, हमारे नेताओं ने आजादी के बाद से ही इसका कड़ा विरोध किया, धारा 370 को हटाने का संकल्प हमने लिया था, हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह संकल्प पूरा हुआ.

इसे भी पढ़े – 10 मार्च सुबह 10:10 बजे 10 मिनट के लिए सांकेतिक भारत बंद! बड़े साधु संत देंगे सड़कों पर धरना…. ये है वजह

साय ने कहा कि आज कश्मीर शांति की ओर बढ़ रहा है, भारत की एकता को लेकर यह बड़ा काम मोदी जी ने किया, मूवी में कश्मीर के हालात को बहुत अच्छी तरह से दिखाया गया है और यह बताया गया है कि किस तरह से आर्टिकल 370 की वजह से कश्मीर विकास की राह में पिछड़ रहा था और इसे खत्म करने के लिए हमारे नेताओं ने कितना कठिन संघर्ष किया, इस मौके पर सांसद सुनील सोनी, विधायक अनुज शर्मा, विधायक खुशवंत साहेब, विधायक संपत अग्रवाल भी उपस्थित रहे.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.